Deoria news: सालों से फरार हिस्ट्रीशीटर निकला पुुलिस होमगार्ड, देवरिया में यूं खुली शातिर बदमाश की पोल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2007569

Deoria news: सालों से फरार हिस्ट्रीशीटर निकला पुुलिस होमगार्ड, देवरिया में यूं खुली शातिर बदमाश की पोल

Deoria news: देवरिया जनपद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक थाने मे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश होमगार्ड बनकर कई सालों से उसी थाने की डायल 112 चला रहा है, जिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज है. 

Deoria news: सालों से फरार हिस्ट्रीशीटर निकला पुुलिस होमगार्ड, देवरिया में यूं खुली शातिर बदमाश की पोल

Deoria news: देवरिया जनपद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक थाने मे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश होमगार्ड बनकर कई सालों से उसी थाने की डायल 112 चला रहा है, जिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज है. दरअसल मामला यू है कि देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र करजहां गांव के रहने वाले कमलेश यादव जो बतौर 2004 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुआ था, कमलेश यादव शान से नौकरी कर रहा था. वहीं 2005-06 में  जनपद के भलवनी और बरहज थाने में उसके खिलाफ हत्या' अपराह्न समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ और वह जेल भी गया

वही 2006 में पुलिस ने इसका हिस्ट्रीशीट भी खोली लेकिन पुलिस विभाग में अपनी साथ गांठ की चलते य़ह नौकरी करता रहा इतना ही नहीं उसकी नियुक्ति पुलिस विभाग ने डायल 112 की और 23 साल बाद भी पुलिस को किसी तरह पता नहीं चला. जरा सोचिए कि इस की भनक उस थाने में तैनात SHO और विभाग के जिम्मेदारों तक को नहीं लगी. यह मामला तब उजागर हुआ जब SP संकल्प शर्मा ने सभी अपराधियों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया. कप्तान ने तुरंत होमगार्ड को डायल 112 से हटा दिया. हैरानी तो इस बात की है कि बरहज थाने का वह हिस्ट्रीसीटर बदमाश है उसी थाने की 112 नंबर की गाड़ी बेखौफ चलता था. 

अब या तो ये हो सकता है कि उस समय के थानेदार के साथ इसकी मिली भगत थी या फिर इस बात की किसी को पता ही नहीं चला. यह भी हो सकता है कि पुलिस विभाग ने कभी इसकी जानकारी होमगार्ड विभाग को होने ही नहीं दी. वहीं होमगार्ड विभाग में माने तो  उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है नहीं पुलिस  विभाग ने इसकी जानकारी दी है  वहीं पुलिस के बड़े अफसर इस पूरे मामले पर कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है यू कहां जाए तो अपने विभाग को बचाने में लगे हैं

यह भी पढ़े- Mathura news: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगेंगे कान्हा को प्रिय पौधे, कोर्ट में हुई यूपी सरकार की जीत

Trending news