उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर सरकार का एक्शन, अभिलेख की होगी जांच, अफसरों पर भी गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2505735

उत्तरकाशी: मस्जिद विवाद पर सरकार का एक्शन, अभिलेख की होगी जांच, अफसरों पर भी गिरी गाज

Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले में 24 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था और मामले में पत्थरबाजी भी हुई थी. सीएम ने इस मामले में हिंदू संगठनों से मीटिंग की थी. पुलिस द्वारा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था और गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए थे.

cm dhami

Uttarkashi News: उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में अपर जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है. अपरजिलाधिकारी रजा अब्बास शासन में अटैच किए गए हैं. वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार पुलिस हेडक्वार्टर में अटैच किए गए हैं. बता दें कि उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दिन पुलिस के साथ मारपीट और लाठी चार्ज को लेकर कई सवाल उठ रहे थे.

मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तरकाशी में बनी मस्जिद को लेकर कुछ शिकायत मिली है जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन को मस्जिद के अभिलेख की जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित स्थल के अभिलेखों को फिर से देखें. स्थल की गंभीरता और सही ढंग से जांच करने की बात मुख्यमंत्री की ओर से कही गई है. सीएम का कहना है कि जांच की जल्द ही रिपोर्ट आएगी. सरकार उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. इसको लेकर जिस तरह की जांच की जरूरत होगी, वह की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को निर्देश हैं. अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरे राज्य में चल रहा है. हर तरह का अतिक्रमण व अवैध निर्माण हर तरह से गलत और गैरकानूनी है. इसे हटाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 100 साल का संघर्ष और दर्जनों कुर्बानी, जानें उत्तराखंड के अलग राज्य बनने की कहानी

25 साल का हुआ उत्तराखंड, उत्तरी पहाड़ों इलाकों से कैसे बना उत्तरांचल फिर उत्तराखण्ड

 
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news