UP by-election Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार करहल पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश पर हमला बोला. आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है. 9 नवंबर वर्ष 2000 को इसे उत्तर प्रदेश से अलग कर एक नया राज्य घोषित किया गया.
Trending Photos
Uttarakhand 24th Foundation Day: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को करहल पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी. राह चलते बहन बेटियों से छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही थीं. गुंडों का राज था. सरकार हाथ में हाथ रखकर बैठी रहती थी. सीएम योगी कल प्रयागराज जाएंगे. वहां चुनावी जनसभा करेंगे. आज 9 नवंबर को उत्तराखंड का स्थापना मनाया गया. आज ही के दिन उत्तराखंड अलग राज्य बना था. इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP RO-ARO Exam Updates Live: लोकसेवा आयोग की आरओ एआरओ परीक्षा पर अपडेट
लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ परीक्षा दो दिन कराए जाने का मामला. प्रतियोगी छात्रों को मिला बार काउंसिल ऑफ यूपी का समर्थन. बार काउंसिल ऑफ यूपी ने पत्र जारी छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया. 11 नवंबर से प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. परीक्षा से नार्मलाइजेसन खत्म करने और एक दिन में ही परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
UP News Live: सपा विधायक पल्लवी पटेल ने किया ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण
कौशांबी : सपा विधायक पल्लवी पटेल ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. ट्रामा सेंटर में स्टाफ की कमी पर सपा विधायक ने नाराजगी जताई. अस्पताल की दीवारों के प्लास्टर में दरारें देख वह भड़क गईं. मरम्मत नहीं कराए जाने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी.
UP News Live: सहारनपुर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
सहारनपुर : सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के लाखनोर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पंजाब नंबर ट्रक में ड्राइवर एवं क्लीनर की गोली मारकर हत्या करने से हड़कंप मच गया.
UP News Live: बिजनौर में रेस्क्यू के दौरान गुलदार का हमला
बिजनौर : बिजनौर के धर्मनगरी इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गन्ने के खेत में गुलदार तार में अटक गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू करने का प्रयास किया तो इस दौरान गुलदार ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले से वन विभाग के तीन कर्मचारी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया.
UP News Live : ग्रामीणों के विरोध के बाद हटाई गईं प्रधानाध्यापिका
हमीरपुर : हमीरपुर के सिजनौडा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को ग्रामीणों के विरोध के बाद हटा दिया गया. खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका नेहा गुप्ता को पूर्वी तरौस मौदहा के विद्यालय भेज दिया. ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करते हुए शिक्षिका को हटाए जाने की मांग की थी.
UP By Election 2024 Live: उत्तराखंड निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
देहरादून : उत्तराखंड में निकाय चुनाव जल्द कराए जाने का बिगुल बजने के बाद कांग्रेसी खेमे में तैयारी शुरू हो गई हैं. हल्द्वानी में निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने शनिवार को स्वराज आश्रम में हल्द्वानी नगर निगम के मेयर की सीट के लिए दावेदारों से आवेदन लिए. इस दौरान 30 कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेयर की टिकट के लिए दावेदारी की.
UPUK Live Update: खाद संकट पर अखिलेश यादव का BJP पर निशाना
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में खाद संकट को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि किसानों को ऊंचे दाम पर खाद मिल रही है, जिससे उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं. सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और उनकी परेशानियों का समाधान नहीं कर रही.
UP By Election 2024 Live: प्रयागराज में जनसभा करेंगे सीएम योगी
कल सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा दोपहर 1 बजे कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे.
UP Uttarakhand News Live Updates: फर्जी दरोगा बनकर चाय की दुकान पर चाय पी रही महिला पकड़ी गई
देवरिया: छठ पूजा के दौरान खामपार थाना क्षेत्र में एक महिला फर्जी दरोगा बनकर चाय की दुकान पर चाय पी रही थी. शक होने पर थानेदार ने महिला को गिरफ्तार किया. महिला दरोगा का ड्रेस पहनकर घर आई थी.
UP Uttarakahnd News Live Updates: बिजनौर में गुलदार का रेस्क्यू: खेत में फंसे जानवर को वन विभाग ने बचाया
बिजनौर: बिजनौर के धर्मगरी गांव में एक गुलदार खेत में लगे तारों में फंस गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गुलदार को सुरक्षित पकड़ लिया. गुलदार को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
UP Uttarakahnd News Live Updates: मुरादाबाद में सपा नेता हाजी रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज
मुरादाबाद : मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान और उनके बेटे समेत 15-20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन पर अभद्र व्यवहार, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस को बदनाम करने के आरोप हैं. अधिक जानकारी के लिए आप समाचार वेबसाइटों या सर्च इंजनों पर खोज कर सकते हैं.
UP Uttarakahnd News Live Updates: बागपत में भीषण सड़क हादसा
बागपत: बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक युवक घायल हो गए. कार चालक मौके से फरार हो गया.
UP Uttarakahnd News Live Updates: पीएम मोदी का पर्यटकों से आग्रह
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे स्वच्छता को प्राथमिकता दें, स्थानीय उत्पादों पर खर्च करें और पहाड़ पर जाने से पहले नियमों का पालन करें. उन्होंने धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाजों का पता करने का भी सुझाव दिया ताकि यात्रा और भी बेहतर हो.
UP Uttarakahnd News Live Updates: बहराइच में भीषण सड़क हादसा
बहराइच : बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवारों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला और 8 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई. बाईक चालक और 11 साल के बच्चे की हालत नाजुक है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
UP Uttarakahnd News Live Updates: पीएम का उत्तराखंड को संदेश: पर्यावरण और संस्कृति का संरक्षण
उत्तराखंड : प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लोगों से 9 आग्रह किए. उन्होंने कहा कि अपनी बोली भाषा को सिखाएं, पर्यावरण का संरक्षण करें, पेड़ लगाएं और अपनी जड़ों से जुड़े रहें. उन्होंने लोगों से अपने गांवों में रिटायरमेंट के बाद जाने और पुराने घरों को बचाने का भी आग्रह किया.
UP Uttarakahnd News Live Updates: आजम खान मामले में गवाह के नहीं पहुंचने पर कोर्ट का सख्त रुख
रामपुर : रामपुर में सपा नेता आजम खान पर गवाह को धमकाने के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. गवाह के नहीं पहुंचने पर एमपी एमएलए कोर्ट ने गवाह नन्ने के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी.
UP Uttarakahnd News Live Updates: CM पुष्कर धामी की बड़ी घोषणा
देहरादून: देहरादून राज्य स्थापना दिवस के मौक़े पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की बड़ी घोषणाएं सड़क दुर्घटना के खिलाफ समग्र नीति बनेगी वेली ब्रिज बनेगी. महिलाओं के विकास हेतु महिला नीति आएगी राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों को अतिरित पुरस्कार मिलेगा राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस हर वर्ष आयोजित होगा. विदेश में रहने वाले प्रवासियों के लिए भी अंतराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनेगा युवाओं के लिए नीति बनेगी.
UP News Live: आकांक्षा हाट का सीएम ने किया शुभारंभ
लखनऊ: डबल डेकर बस की सीएम योगी ने सौगात दी. सीएम योगी ने इसे हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो अच्छा हो रहा है, उसे हाईलाइट करें. एक अच्छा कार्य लोगों की जिंदगी बदलता है. यूपी ODOP में भी अच्छा कार्य कर रहा है. ODOP में अभी भी कई कार्य करने की जरुरत है.
UP News LIVE: 20 मदरसों पर यूपी ATS का छापा
यूपी ATS ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. यहां 20 मदरसों पर छापेमारी हुई है. इनमें से 18 मदरसों के संचालक जवाब नहीं दे पाए. संचालक फंडिंग को लेकर जवाब नहीं दे पाए. संचालक मदरसों को बंद कर फरार हुए.
UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड का 24वां स्थापना दिवस
सीएम धामी की प्रदेशवासियों को बधाई
पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम
कार्यक्रम में बोले सीएम धामी
'राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई'
UP News LIVE: देवबंद में महिलाएं कर सकेंगी एंट्री
महिलाओं के प्रवेश को लेकर कई शर्ते लगाईं
2 घंटे के विजिटर पास से कर सकेंगी एंट्री
महिलाओं को पर्दे का पालन करना होगा
UP Uttarakhand News LIVE: UP में 22 जिला जजों का तबादला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जजों और 2 ADJ रैंक के नायक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला किया है. बबीता रानी को जिला व सत्र न्यायाधीश सहारनपुर से इसी पद पर शाहजहांपुर भेजा गया है. जबकि जिला सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली रणजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या तबादला किया गया है.
UP Uttarakhand News LIVE: सीएम धामी की बड़ी घोषणा
CDS अनिल चौहान उत्तराखंड रत्न, माता मंगला देवी उत्तराखंड रत्न, डॉक्टर महेश कुड़ियाल उत्तराखंड रत्न, अभिनेता हेमंत पांडेय उत्तराखंड रत्न
UP Uttarakhand News LIVE: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की बड़ी घोषणाएं
देहरादून राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बड़ी घोषणाएं की हैं. उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के खिलाफ समग्र नीति बनेगी. वेली ब्रिज बनेगी और महिलाओं के विकास के लिए महिला नीति आएगी. राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों को अतिरित पुरस्कार मिलेगा. राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस हर वर्ष आयोजित होगा. विदेश में रहने वाले प्रवासियों के लिए भी अंतराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा. युवाओं के लिए नीति बनेगी. सीएम बच्चा जच्चा प्रोत्साहन नीति आएगी.
UP News LIVE: गोमती पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ
लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव में सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट फोन की जगह बुक रीडिंग जरूरी है. पुस्तक मेले आज उदाहरण बनने चाहिए. लोगों के बीच पुस्तकों की रुचि बढ़नी चाहिए. आज के दौर में पुस्तक महोत्सव जरुरी है.
UP News LIVE: उपचुनाव में पोस्टर वॉर जारी
उपचुनाव में पोस्टर वॉर जारी
बीजेपी-सपा आमने-सामने
एक दूसरे पर पोस्टर से हमला
सपा का पोस्टर चर्चा में आया#Upbyelections #posterwar @anchalkadyan07 pic.twitter.com/qJwNJffD3p— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 9, 2024
UP News LIVE: आगरा में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का अखिलेश पर हमला
'बंदरों जैसी सोच, हरकत आदत और कार्यशैली है'
'अखिलेश को हर जगह बंदर दिखाई देते हैं'
बंदरों के हमले पर अखिलेश ने उठाए थे सवाल
UP News LIVE: कटेहरी की लड़ाई, मृत्यु शैय्या पर आई
कटेहरी की लड़ाई, मृत्यु शैय्या पर आई
या त जिताय द, या त टिक्ठी प लेटाय द
धर्मराज निषाद के नाम से पोस्टर
बीजेपी कैंडिडेट, पोस्टर वाली चर्चा#Kathari #Dharmendranishad @anchalkadyan07 pic.twitter.com/NQn6QO1KqW— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 9, 2024
up by election 2024 live: कटेहरी की लड़ाई, मृत्यु शैय्या पर आई
या त जिताय द, या त टिक्ठी प लेटाय द
धर्मराज निषाद के नाम से पोस्टर
बीजेपी कैंडिडेट, पोस्टर वाली चर्चा
Lucknow News LIVE: 'मुक्केबाज' संतों में सुलह हो गई!
जूना-निर्मोही...दोबारा ऐसी गलती नहीं!
संत बंटेंगे तो सनातनी कैसे एकजुट होंगे?
Lucknow News LIVE: महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
12 नवंबर से होगा भूमि आवंटन
सबसे पहले अखाड़ों को भूमि आवंटन
सभी अखाड़ों को कराया गया भूमि निरीक्षण
Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की सौगात
आज सीएम यागी दिखाएंगे हरी झंडी
पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस शुरु होगी
Lucknow News LIVE: राजधानी में बढ़ा AQI का स्तर
सुबह से ही छाई धुंध
स्मॉग की वजह से हालत खराब
विजिबिलिटी सामान्य से कम
Lucknow News LIVE: लखनऊ में भूमाफिया पर एक्शन की तैयारी
जिया पंचायत करेगी अवैध कब्जे पर एक्शन
पहले चरण में 40 अवैध निर्माण ढहाया जाएगा
शाइन सिटी जैसे घोटालों पर कसेगा शिकंजा
जिला पंचायत के रडार पर आए भूमाफिया
UP News LIVE: आगरा से बड़ी खबर
आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग
कार सवार 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE:सीएम पुष्कर सिंह ने दी बधाई
समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है। हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं। हम "संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि" के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आइए, स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।
समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है।
हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग… pic.twitter.com/OeLQVSfwmH
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 9, 2024
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE:सीएम योगी ने दी बधाई
आध्यात्मिकता, वीरता और पौराणिकता की संगमस्थली, अद्भुत कला-संस्कृति और समृद्ध विरासत को सहेजे पावन देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में यह मनोहारी राज्य समग्र विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करे।
आध्यात्मिकता, वीरता और पौराणिकता की संगमस्थली, अद्भुत कला-संस्कृति और समृद्ध विरासत को सहेजे पावन देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2024
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE: सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व
उत्तराखंड का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी है. यह राज्य हिमालय के अद्भुत नजारों, पवित्र नदियों और बर्फ से ढकी चोटियों का घर है. यहां का चार धाम - बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री - हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में शामिल हैं. इसके अलावा, उत्तराखंड दो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों, फूलों की घाटी और नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के लिए भी प्रसिद्ध हैं. उत्तराखंड की सीमाएं तिब्बत, नेपाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती हैं, और इसकी प्राकृतिक संपदाएं इसे पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र बनाती हैं.
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE:उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग करने की प्रक्रिया
24 सितंबर, 1998: उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद ने उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किया.
27 जुलाई, 2000 : केंद्र सरकार ने भारतीय संसद में उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पेश किया.
1 अगस्त, 2000 : लोकसभा और 10 अगस्त, 2000 को राज्यसभा ने इसे पारित किया.
28 अगस्त, 2000 : राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने इसे मंज़ूरी दी.
9 नवंबर, 2000 : उत्तराखंड भारत का 27वां राज्य बना.
जनवरी, 2007 : उत्तराखंड का नाम उत्तरांचल से बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया.
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE: 90 के दशक में तेज हुआ आंदोलन
आजादी के बाद भी उत्तराखंड की जनता के लिए संघर्ष जारी रहा. 1950 में संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार हिमालयी क्षेत्र की विशेष जरूरतों को नहीं समझ सकी. इसके चलते पहाड़ी लोगों ने एक बार फिर से एक अलग राज्य की मांग उठाई और उत्तराखंड क्रांति दल का गठन हुआ. 90 के दशक में आंदोलन तेज हुआ और 1994 में हालात इतने खराब हो गए कि आंदोलन हिंसक हो गया. इसके बाद, कई आंदोलनकारियों की शहादत और संघर्ष के बाद 9 नवंबर, 2000 को उत्तरांचल के नाम से इस पहाड़ी राज्य की स्थापना हुई. साल 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया.
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE: पहली बार ब्रिटिश राज में उठी थी अलग राज्य की मांग
सुनने में हैरानी हो सकती है, लेकिन उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की मांग सबसे पहले 1897 में उठी थी, जब ब्रिटिश हुकूमत का दौर था. तब के समय में पहाड़ी लोगों ने महारानी से एक अलग राज्य की जरूरत का जिक्र किया, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद, 1923 में भी संयुक्त प्रांत के राज्यपाल के सामने फिर से मांग रखी गई, और 1938 में श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान पंडित नेहरू ने इस मांग का समर्थन भी किया. फिर भी, एक अलग राज्य का सपना अधूरा रह गया.
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE: पहली बार ब्रिटिश राज में उठी थी अलग राज्य की मांग
सुनने में हैरानी हो सकती है, लेकिन उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की मांग सबसे पहले 1897 में उठी थी, जब ब्रिटिश हुकूमत का दौर था. तब के समय में पहाड़ी लोगों ने महारानी से एक अलग राज्य की जरूरत का जिक्र किया, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद, 1923 में भी संयुक्त प्रांत के राज्यपाल के सामने फिर से मांग रखी गई, और 1938 में श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान पंडित नेहरू ने इस मांग का समर्थन भी किया. फिर भी, एक अलग राज्य का सपना अधूरा रह गया.
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE: उत्तराखंड 24 साल पुराना हो गया है. 9 नवंबर वर्ष 2000 को इसे उत्तर प्रदेश से अलग कर एक नया राज्य घोषित किया गया. उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग करने के पीछे आर्थिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक और कई तरह के कारण रहे. इस पहाड़ी राज्य की अपनी एक अलग पहचान मिले इसके लिए करीब सौ साल का संघर्ष चला और 40 से ज्यादा लोग इस संघर्ष में शहीद हुए. उत्तराखंड का अलग राज्य बनने का सफर उतना आसान नहीं था जितना आज हमें लगता है. इस पहाड़ी राज्य की पहचान को हासिल करने के लिए 42 लोगों ने अपनी जान कुर्बान की और हजारों-लाखों ने सालों तक आंदोलन किए.
Uttarakhand 24th Foundation Day LIVE: उत्तराखंड का 24वां स्थापना दिवस आज
Uttarakhand Formation Day 2024 Wishes: उत्तराखंड राज्य की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई थी, इसलिए इस दिन को उत्तराखंड फाउंडेशन डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उत्तराखंडवासियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह राज्य प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और आस्था का केंद्र माना जाता है. यहां देश की दो प्रमुख नदियों, गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है, और इसे देवभूमि के नाम से भी पहचाना जाता है. आपको और आपके परिवार को उत्तराखंड फाउंडेशन डे की हार्दिक शुभकामनाएं! इस मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
UP By Election 2024 Live: सीएम योगी का आज कानपुर दौरा
जनासभा को संबोधित करेंगे सीएम
सेंट्रल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन
सीएम के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी
पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा
UP By Election 2024 Live: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार यानि आज अलीगढ़, कानपुर व मैनपुरी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर रैलियों को संबोधित करेंगे
UP News LIVE: एटा से बड़ी खबर
तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा
महिला की मौके पर हुई मौत
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
हादसे की घटना CCTV में कैद
UP News LIVE: झांसी में बेखौफ बदमाशों का कहर
राहगीर से मारपीट कर लूटपाट
मोबाइल, नकदी लेकर नौ दो ग्यारह
4 बदमाशों ने दिया अंजाम
लूट की वारदात CCTV में कैद
UP News LIVE: फार्म हाउस में मिला नर कंकाल
कम्पाइन मशीन ड्राइवर ने देखा नर कंकाल
नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने की पड़ताल
UP By Election 2024 Live: सपा और कांग्रेस का चक्रव्यूह प्लान
यूपी भाजपा के अष्टभुजा प्लान को विफल करने के लिए इंडिया गठबंधन का चक्रव्यूह प्लान तैयार
प्लान 1
इंडिया गठबंधन की
खास तौर पर निगाह अनुसूचित जाति के मतदाताओं पर होगी। उसमें भी जाटव वोटों पर, क्योंकि यह वर्ग बसपा को छोड़कर भाजपा के साथ अभी तक जाने से कतराता रहा है। इस वर्ग में पढ़े-लिखे युवाओं की संख्या बढ़ी है और उसे समझना आसान है। इसमें लोकसभा चुनाव में सफलता मिल चुकी है।ऐसे में इंडिया गठबंधन इसपर फोकस करने के लिए दलित बस्तियों में संवाद करेगा
प्लान 2
महिला मतदातओं का समर्थन हासिल करने के लिए सपा ने खास रणनीति बनाई है।आधी आबादी पर सपा की महिला विंग लगातार काम कर रही है।महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को मुद्दा बनाने की तैयरी में जुटी हुई है।ये भी महिलाओं को बताया जाएगा कि
पार्टी ने सीसामऊ से नसीम सोलंकी को टिकट दिया है तो कटेहरी से शोभावती बिंद और मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद को टिकट देकर महिलाओं का ध्यान रखा है।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.