बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता को लगा 25 लाख का चूना, रसूखदार पोस्ट का लालच पड़ा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2516272

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता को लगा 25 लाख का चूना, रसूखदार पोस्ट का लालच पड़ा भारी

Bareilly News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी से 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने जगदीश सिंह पाटनी को किसी आयोग का अध्यक्ष पद दिलाने का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये ऐंठ लिये और जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो उन्हें धमकियां दी जाने लगीं. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता को लगा 25 लाख का चूना, रसूखदार पोस्ट का लालच पड़ा भारी

Bareilly News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त सीओ जगदीश सिंह पाटनी ठगी का शिकार हो गए। शातिर ठगों ने उन्हें किसी आयोग का अध्यक्ष पद दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपये हड़प लिए। जब जगदीश ने रकम वापस मांगी, तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं। परेशान होकर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की।  

कैसे हुई ठगी ?
जगदीश पाटनी चौपुला के पास रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें दिल्ली के दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़ा ऋषिकेश के आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया.  इन लोगों ने बड़े राजनीतिक पद या आयोग का अध्यक्ष बनाने का झांसा दिया. पड़ोसी होने के नाते शिवेंद्र पर भरोसा करते हुए जगदीश ने उसे 5 लाख रुपये नकद दे दिए.  

ऑनलाइन लेन-देन से 25 लाख की ठगी
इसके बाद शिवेंद्र ने लखनऊ में हिमांशु नामक व्यक्ति से मुलाकात कराई, जिसे ओएसडी बताया गया. धीरे-धीरे, अलग-अलग किश्तों में जगदीश ने 25 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. ठगों ने कहा था कि अगर काम नहीं हुआ तो तीन महीने में 10% ब्याज के साथ रकम लौटा देंगे. छह महीने बीतने के बाद भी न तो काम हुआ, न पैसे लौटे.  

रैकेट चलाने का आरोप
जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि शिवेंद्र और उसके साथी मिलकर ठगी का रैकेट चलाते हैं. ये लोग अपने राजनीतिक रसूख का झूठा दावा करके लोगों से पैसे ऐंठते हैं. जब पैसे वापस मांगे गए, तो उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी.  

पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Bareilly Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : मिर्जापुर में भाजपा सांसद के भोज में बवाल, बोटी की जगह ग्रेवी मिली तो फोड़ दिया सिर

 

Trending news