Ayodhya HIndi News: राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के आश्रम से महंत कमलनयन दास के नेतृत्व में 200 से अधिक साधु-संतों का जत्था भरत यात्रा के लिए रवाना हुआ. यह यात्रा अयोध्या से शुरू होकर चित्रकूट पहुंचेगी.
Trending Photos
Ayodhya News: राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम, मणिराम दास छावनी से भरत यात्रा की शुरुआत हुई. महंत कमलनयन दास के नेतृत्व में 200 से अधिक साधु-संतों ने यात्रा में भाग लिया. यात्रा शुरू करने से पहले साधु-संतों ने भरत और शत्रुघ्न के प्रतीकात्मक स्वरूप का पूजन किया.
यह यात्रा भगवान श्रीराम और भरत के बीच आदर्श प्रेम संबंध को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है. इस परंपरा की शुरुआत लगभग 50 वर्ष पूर्व की गई थी. यात्रा अयोध्या से निकलकर नंदीग्राम, कुशभावनपुर और प्रयागराज होते हुए चित्रकूट धाम पहुंचेगी. इस दौरान साधु-संत विभिन्न स्थानों पर रुककर राम कथा का प्रचार करेंगे और अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का महत्त्व बताएंगे. 21 नवंबर को यह यात्रा चित्रकूट से वापस अयोध्या लौटेगी.
इसे भी पढे: Ayodhay News: राम मंदिर पर खालिस्तानी आतंकी की नजर, बम से उड़ाने की धमकी पर बढ़ी सुरक्षा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ayodhya News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!