Shamli News: शामली में राजस्थान नस्ल की एक चालाक बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर घंटों पंचायत की, लेकिन हल नहींं निकल पा रहा था.
Trending Photos
श्रवण पंडित/शामली: शामली के कांधला कस्बे में एक बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्ष थाने पहुंचे वहां भी घंटों पंचायत होती रही. पुलिस भी उलझी रही किसी निर्णय पर नहीं आ सकी. बाद में पुलिस के अनोखे तरकीब से फैसला हो सका और बिल्ली के मालिकाना हक का पता चल सका.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है. यहां कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी शकील की दो पुत्री तान्या और सोनिया थाने पहुंची. तान्या और सोनिया ने पुलिस को बताया कि राजस्थान नस्ल की उनकी बिल्ली कई दिन पहले गुम हो गई थी, जिसे तलाश करने का भी प्रयास किया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका. अब उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है कि गंगेरु के रहने वाले औरंगजेब ने उनकी बिल्ली चोरी कर ली है. बिल्ली उसी के पास है.
मालिकाना हक को लेकर बवाल
पुलिस ने औरंगजेब को बिल्ली के साथ थाने बुलवाया. औरंगजेब मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. औरंगेजब परिवार के साथ थाने पर बिल्ली को लेकर पहुंचा. औरंगजेब ने पुलिस को बिल्ली अपनी बताई और कहा कि वह उसे राजस्थान से लेकर आया था. बिल्ली के मालिकाना हक को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का भी प्रयास किया मगर वह नहीं माने.
नाम लेकर पुकारने को कहा
इसके बाद पुलिस ने तान्या और औरंगजेब को बिल्ली का नाम लेकर पुकारने को कहा. तय किया गया कि नाम पुकराने पर बिल्ली जिसके पास जाएगी, वह बिल्ली का असली मालिक होगा. तान्या ने जो-जो कहकर बिल्ली को पुकाराते हुए अपने पास बुलाया मगर वह नहीं आई.
... तो ऐसे हो गया फैसला
उधर औरंगजेब ने मैक्स नाम लेते हुए बिल्ली को बुलाया, जिस पर तुरंत ही बिल्ली उसके पास चली गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह के आधार पर औरंगजेब को ही मालिक मानते हुए बिल्ली को उसकी सुपुर्दगी में दे दिया. मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Meerut News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास के बयान पर बवाल, क्या कवि सम्राट ने सोनाक्षी की शादी पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव में आज लगेगा सितारों का मेला, हेमा मालिनी से लेकर कुमार विश्वास तक जमाएंगे महफिल