पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2576185

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया शोक

Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार शाम को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उनके निधन पर सभी बड़े नेता और गणमान्य लोग शोक प्रकट कर रहे हैं.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताया शोक

Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार शाम को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वो 92 साल के थे. दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन पर सीएम योगी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती सभी बड़े नेता शोक प्रकट कर रहे हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर पर लिखा
पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. 

उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!

उत्तराखंड के सीएम धामी ने ट्वीटर पर लिखा
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित रहा. 
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शान्ति:

 

अखिलेश यादव का ट्वीट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पूर्व पीएम और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. उन्होंने लिखा, " सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है।
भावभीनी श्रद्धांजलि!"

 

 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने क्या कहा
मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, " भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना"

मायावती ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा 
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का आज रात निधन होने की ख़बर अति-दुखद. भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका ख़ास योगदान रहा. वे नेक इंसान थे. उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news