UP Rain Alert: मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. 27 दिसंबर को नोएडा समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. अब ठंड-बारिश के साथ ओलावृष्टि, कोहरा और शीतलहर का असर भी देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
UP weather news today in hindi: बरसात-कोहरा और बर्फीली हवा की जुगलबंदी से 2024 गुजरते-गुजरते ठंड दोहरी चोट कर रही है. करीब-करीब पूरे उत्तर प्रदेश में लोग कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीना मुहाल होने लगा है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ हुई. आज ज्यादातर जिलों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटो में यूपी में मौसम का यूटर्न दिखाई दे सकता है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.
आज 27 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 27 दिसंबर से पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 28 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में प्रभावी गिरावट आएगी.
पूर्वी यूपी की बात करें तो गोरखपुर, संतकबीरनगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ समेत कई जिलों में शीत लहर का कहर नजर आ सकता है. वहीं पश्चिमी यूपी में दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का संभावना जताई गई है.
लखनऊ-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिनों में प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में घना कोहरा छाएगा. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. आज यूपी के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आज देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा.
5 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 26.12.2024 pic.twitter.com/Jh6lV4OzdE
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 26, 2024
इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर ,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, संभल और उसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी है. बादल बिजली के साथ तेज हवाएं फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, संभल,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजेंगे और इसके साथ ही बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
अधिकतम तापमान- पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस बहराइच और बांदा में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस मजुफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.