Agra News: फेमिना मिस इंडिया वेस्ट को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट करके हजारों रुपये ठग लिया. खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले अपराधियों ने उन्हें मनी लांड्रिंग और बच्चों की तस्करी से जुड़ी फर्जी कहानी सुनाकर दहशत में डाल दिया और रकम ट्रांसफर करा लिया.
Trending Photos
Agra News/मनीष गुप्ता: आगरा की शिवांकिता दीक्षित 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रह चुकी हैं. मंगलवार शाम साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार बना लिया. आरोपियों ने उन्हें खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर फोन किया और दावा किया कि उनके आधार कार्ड से खोले गए बैंक खाते में मनी लांड्रिंग और बच्चों की तस्करी से संबंधित रकम जमा की गई है.
दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट
अपराधियों ने उन्हें वीडियो कॉल करके पुलिस की वर्दी में कुछ लोग दिखाए, ताकि वे भरोसा कर सकें. साथ ही, कहा कि वे परिवार से बात न करें और कमरे में बंद रहें. दो घंटे तक डर और धमकियों के बीच शिवांकिता से 99 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए.
कॉल करने वाले अपराधियों ने दावा किया कि दो बच्चों के अपहरण की फिरौती दी जा चुकी थी और इसके बाद उनके परिवारों ने आत्महत्या कर ली थी. अपराधी उन्हें यह समझा रहे थे कि एक छोटी सी गलती से बच्चों की जान जा सकती है.
जब शिवांकिता ने अपने पिता को इस बारे में बताया और साइबर अपराधी ने परिवार की बातों को न मानने की धमकी दी, तब उन्होंने यह समझा कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद, उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढे़: Agara News: आगरा मेट्रो की खुदाई बनी मुसीबत, सैकड़ों मकानों में दरारें, घर छोड़ रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे लोग