UP By Election AI Exit Poll Result: उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानून व्यवस्था के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव से बेहतर मुख्यमंत्री माना. मायावती को 15 प्रतिशत और अखिलेश यादव को 30 प्रतिशत लोगों के मुकाबले योगी आदित्यनाथ को 55 प्रतिशत मतदाताओं ने सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना है.
Trending Photos
UP By Election 2024 AI Exit Poll Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल में लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया है. ज़ी न्यूज़ की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एंकर ज़ीनिया ने बताया कि यह एग्जिट पोल सोशल मीडिया पर आधारित है. नतीजे से पहले 15 लाख सेंटिमेंट्स को शामिल करते हुए उन्होंने यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर एक लाख से ज्यादा सोशल मीडिया सेंटिमेंट्स का विश्लेषण किया है.
AI एग्जिट पोल: सबसे सटीक और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
AI एग्जिट पोल को तैयार करने के लिए लाखों लोगों के सोशल मीडिया सेंटिमेंट्स का विश्लेषण किया गया. यह साइलेंट वोटर की राय को समझने का अनोखा और सटीक तरीका है. ज़ी न्यूज़ और इंडिया कंसॉलिडेटेड के इस पोल का सैंपल साइज लगभग 15 लाख है, जो इसे अन्य एग्जिट पोल से अलग और खास बनाता है. जी न्यूज का यह नया प्रयोग यह दिखाता है कि AI तकनीक से चुनावी विश्लेषण को कैसे नए स्तर पर ले जाया जा सकता है.
यूपी उपचुनाव पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बड़ा प्रभाव
यूपी उपचुनाव के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स ने इस बार साइलेंट वोटर की राय समझने में बड़ी भूमिका निभाई. AI ने सैकड़ों नहीं, बल्कि लाखों लोगों की भावनाओं को मापा और यह दर्शाया कि किस मुद्दे ने जनता को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. जी न्यूज के AI एग्जिट पोल के अनुसार, रोजगार और महंगाई ने यूपी उपचुनाव में बड़ा प्रभाव डाला. इसके साथ ही यूपी में बुलडोजर जस्टिस भी चर्चा में रहा.
यूपी उपचुनाव में जनता का मूड किस पार्टी की ओर कितना झुका?
यूपी उपचुनाव के मतदान के बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे कि प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों की जनता का मूड किस पार्टी की ओर झुका, लेकिन AI एग्जिट पोल ने अभी से यह संकेत दे दिए हैं कि उपचुनावों में साइलेंट सेंटिमेंट्स कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं. इस बार के उपचुनावों ने दिखाया कि चुनावी मुद्दों के मामले में यूपी की जनता जागरूक है. रोजगार, महंगाई, और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों ने चुनाव को नया आयाम दिया है.
उपचुनाव में रोजगार बना यूपी की जनता का सबसे बड़ा सवाल और मुद्दा
यूपी उपचुनाव में AI एग्जिट पोल ने साइलेंट वोटर की भावनाओं को एक नया प्लेटफॉर्म दिया है. यूपी की जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल यह रहा कि उनके लिए सबसे अहम मुद्दा क्या है. ज़ी न्यूज़ और इंडिया कंसॉलिडेटेड के AI एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी के 40 फीसदी वोटरों ने रोजगार को सबसे अहम मुद्दा बताया. वहीं, 30 प्रतिशत लोगों ने महंगाई और 20 प्रतिशत ने कानून-व्यवस्था को चुनावी मुद्दे के तौर पर प्राथमिकता दी. हालांकि, यूपी उपचुनाव में 10 प्रतिशत लोगों ने जाति के आधार पर वोट किया.
यूपी उपचुनाव में कितना बड़ा चुनावी मुद्दा था बुलडोजर एक्शन?
AI एग्जिट पोल के नतीजों में यह भी सामने आया कि यूपी उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान बुलडोजर जस्टिस पर प्रदेश की जनता की राय बंटी हुई है. यूपी के 45 प्रतिशत लोगों ने माना कि बुलडोजर एक्शन इस उपचुनाव का बड़ा मुद्दा था. जबकि 35 प्रतिशत वोटर्स ने इसे नकार दिया. 20 प्रतिशत मतदाताओं ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, बुलडोजर जस्टिस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और राजनीतिक चर्चाओं ने यूपी उपचुनाव के दौरान प्रचार अभियान में इस मुद्दे को चर्चा के केंद्र में बनाए रखा.
यूपी उपचुनाव में जनता ने बताया कि कौन है बेहतर मुख्यमंत्री?
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान लोगों के बीच किस मुख्यमंत्री को जनता ने कानून व्यवस्था पर बेहतर मुख्यमंत्री माना. AI एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानून व्यवस्था के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव से बेहतर मुख्यमंत्री माना. मायावती को 15 प्रतिशत, अखिलेश यादव को 30 प्रतिशत लोगों और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ को 55 प्रतिशत मतदाताओं ने सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना है.
ये भी पढ़ें - UP By Election EXIT POLL: यूपी उपचुनाव के AI एग्जिट पोल ने चौंकाया, चला योगी मैजिक; सपा से ज्यादा सीटें जीत सकती है BJP
यूपी उपचुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें? ZEENIA ने बताया
एग्जिट पोल के दौरान ZEENIA ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे में भाजपा को 4 से 6 और समाजवादी पार्टी को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. AI तकनीक के इस्तेमाल के बाद जो आंकड़ा ZEE NEWS ने दिखाया है वो सर्वे एजेंसी ICPL के आंकड़े हैं. ये आंकड़े चुनाव का पूरा नतीजा नहीं हैं, बल्कि महज एग्ज़िट पोल हैं. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों और नतीजों में अंतर हो सकता है. चुनाव आयोग की तरफ से 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - AI Exit Poll Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, जानिए किस रीजन में कौन सा गठबंधन निकल रहा आगे
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान का आंकड़ा
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान का प्रतिशत देखें तो कुंदरकी में 57.32 प्रतिशत, करहल में 53.92 प्रतिशत, कटेहरी में 56.69 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.30 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत, मीरापुर में 57.02 प्रतिशत, मंझवा में 50.41 प्रतिशत, खैर में 46.35 प्रतिशत और फूलपुर में 43.43 प्रतिशत वोटिंग की गई थी. यूपी उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.