Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत लगभग पूरे उत्तर भारत को कोहरे की चपेट में है. कोहरे के चलते लगभग एयरपोर्ट पूरी तरह से ठप हो गए हैं. एयरलाइंस ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए जानकारी दे दी है.
Trending Photos
4 January Ka Mausam: राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड के कहर की चपेट में है. शुक्रवार को कई राज्यों में घने कोहरे के बाद मोसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार सुबह मांपे गए तापमान के मुताबिक तापमान 10 डिग्री है. घने कोहरे की वजह से कई राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटि बिल्कुल जीरो हो गई थी. शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ और इंडिगो ने अस्थायी रूप से प्रस्थान और आगमन रोक दिया है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक्स पर 12.05 बजे एक पोस्ट में कहा कि घने कोहरे की वजह से एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा,'यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.'
इंडिगो ने एक्स पर 1.05 बजे एक पोस्ट में कहा, "#6ETravelAdvisory: विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रस्थान और आगमन फिलहाल रोक दिए गए हैं.' एयरलाइन ने यह भी कहा कि एक बार संचालन फिर से शुरू होने के बाद भी एयरसाइड कंजेशन की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है. एयर इंडिया ने एक्स पर 1.16 बजे एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब विजिबिलिटी दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ानों के संचालन को प्रभावित कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) का संचालन डायल द्वारा किया जाता है. शुक्रवार को हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं.
दिल्ली, हरियाणा और यूपी का मौसम
शुक्रवार की शाम से ही दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से एक बार फिर घने कोहरे की चादर में समा गए. IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों समेत हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 3 और जनवरी को देर रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. IMD ने मानचित्र के ज़रिए समझाया है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी है.
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets the national capital as a cold wave grips the city.
(Visuals from Rafi Marg area) pic.twitter.com/MPM5glDafj
— ANI (@ANI) January 4, 2025
इससे पहले शुक्रवार की बात करें तो IGI के एक अफसर के मुताबिक 400 से ज्यादा उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. हालांकि, किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया. उधर 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. हालांकि भारतीय रेलवे ने रख-रखाव और मरम्मत के काम समेत अन्य वजहों से ट्रेन रद्द करने की बात कही है.
पहले से बर्फबारी झेल रही कश्मीर की वादियों के लिए मौसम विभाग की तरफ से और बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 4 और 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों पर भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा जम्मू के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की बात भी कही है. ये हालात 6 जनवरी तक रहेंगे. इसके बाद मौसम में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है.
इसके अलावा हिमाचल की बात करें तो वहां की ताजा बर्फबारी भी लोगों के मन मोह रही है और पर्यटकों को आमंत्रित कर रही है. पहले से ही वहां मौजूद पर्यटक खूबसूरत बर्फीले नजारों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. हिमाल चे ऊंचाई वाले इलाकों लेकर मौसम विभाग की तरफ से बर्फबारी में इजाफा और बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है.