सच ही कहा गया है तस्वीरें बोलती हैं. यह तस्वीर आज से करीब 40 साल पहले की कहानी बता रही है. प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमेरिका गए थे. विदेश सेवा के अधिकारी एस जयशंकर उस दौरान अमेरिका में ही थे. नरसिम्हा राव भी राजीव के साथ गए थे. इस तस्वीर में जयशंकर और जो बाइडन एक ही फ्रेम में हैं.
Trending Photos
वो 1985 का साल था. मोदी सरकार के 'मिसाइल मिनिस्टर' कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कुछ साल पहले ही विदेश सेवा के अधिकारी के तौर पर कार्यकाल शुरू किया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमेरिका गए थे और एक तस्वीर में कई दिग्गजों की छवियां दर्ज होने से वह ऐतिहासिक बन गई. जी हां, इस तस्वीर में मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दिखाई दे रहे हैं. एक और दिग्गज नेता हैं जो बाद में भारत के प्रधानमंत्री भी बने. जरा दिमाग पर जोर डालिए.
1985 :: @DrSJaishankar During PM Rajiv Gandhi's Visit to U.S.A
Also @JoeBiden Is Present In Audience pic.twitter.com/WpcRSfvCNH
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) November 7, 2024
अमेरिकी चुनाव के बीच दिलचस्प तस्वीर
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर होने के बाद लोग 'लेंस' लगाकर तस्वीर को स्कैन करने लगे हैं. कहां हैं जयशंकर? आप भी देखिए. आज भी वह वैश्विक पटल पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का पक्ष बड़ी साफगोई और मजबूती के साथ रखते हैं. उस तस्वीर में भी वह एक्शन में दिखाई देते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर हो रही है.
दिख गए नरसिम्हा राव
कुछ लोगों को एक छोर पर पीवी नरसिम्हा राव दिखे जो बाद में देश के प्रधानमंत्री बने थे. कई लोगों ने लिखा है कि इतने लोग हैं, वो कहां हैं? आखिरकार 1-2 लोगों ने जयशंकर को ढूंढ ही लिया. हां, जयशंकर ब्लैक चश्मे में तस्वीर में दाहिनी तरफ खड़े दिखते हैं. भारतीय विदेश के सेवा के अधिकारी जयशंकर उस समय वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास में फर्स्ट सेक्रेट्री हुआ करते थे.
12 जून 1985 को राजीव गांधी का अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने व्हाइट हाउस में वेलकम किया था. राजीव के साथ सोनिया गांधी भी थीं. राजीव गांधी फाउंडेशन ने उस दौरे का वीडियो कुछ समय पहले साझा किया था.
June 12, 1985. US visit of PM Rajiv Gandhi wid his better half Mrs Sonia Gandhi. Their arrival ceremony at the White House in the presence of Pre-Reagan & Mrs Reagan.
He ws a man wid Grace, elegnce & decncy. Nt a laughing stock like leaders of these days. @INCIndia @Pawankhera pic.twitter.com/0evokB4HoN
— RAHUL (@RahulSeeker) November 15, 2022
वापस उस तस्वीर पर आते हैं. अगर अब भी आप जयशंकर को नहीं ढूंढ पाए हैं तो उसी साल की अमेरिका में ली गई एक और स्पेशल तस्वीर देख लीजिए. इस तस्वीर में एपीजे अब्दुल कलाम के बगल में सबसे बाएं जयशंकर खड़े दिखते हैं. अब वापस आप ऊपर वाली तस्वीर देखेंगे तो विदेश मंत्री को आसानी से पहचान लेंगे.
Iconic photo from the US 38 years ago, thanks to DH.@DrSJaishankar at the extreme left. And to his left is none other than the much loved Dr APJ Abdul Kalam.
India’s LCA team at GE. pic.twitter.com/Nr3JV5IOwT
— Harsh Madhusudan (@harshmadhusudan) July 7, 2023
जहां तक बात जो बाइडन की है तो वह तस्वीर में राजीव गांधी से आगे दूसरे शख्स हो सकते हैं.
In This 1985 Photo, Sen. Joe Biden Holds His Daughter, Ashley, While Taking A Re-Enacted Oath Of Office From Vice President George Bush During A Ceremony On Capitol Hill, As His Sons Beau And Hunter Hold The Bible.
Notice Something?
(Lana Harris/AP) pic.twitter.com/EgEhlnRK8X
— WarNuse (@WarNuse) May 27, 2023
हां, ऊपर वाली तस्वीर से कुछ इशारा जरूर मिल जाता है.