राजस्थान का बांधनी प्रिंट..., जिसकी दीवानी है दुनिया.

Zee Rajasthan Web Team
Feb 05, 2025

कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट्स कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होते हैं.

मॉर्डन लाइफस्टाइल में भी लड़कियों को बांधनी प्रिंट की साड़ियां बेहद पसंद आती हैं.

इसका इतिहास रेत से जुड़ा हुआ है.

राजस्थान में बने रेत के टीलों पर हवा से डायगोनल पैटर्न बन जाते हैं.

इन पर जब बारिश का बूंदे पड़ती हैं तो बांधानी डिजाइन बन जाती है.

बांधनी प्रिंट की शुरुआत करीब 17वीं शताब्दी के पास मानी जाती है.

बांधनी प्रिंट के कई अलग-अलग पैटर्न और नाम होते हैं.

वहीं इसका प्रिंट बूंदों के पैटर्न का होता है और खिले रंग के कपड़ों पर बनाया जाता है.

इसलिए इसे बारिश के मौसम में ज्यादा पसंद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story