गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी को एनआईए की टीम अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर देर रात उदयपुर पहुंची.
Trending Photos
Udaipur : राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों प्रमुख आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी को एनआईए की टीम अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर देर रात उदयपुर पहुंची. एनआईए की टीम ने दोनों आरोपियों को पूरी रात शहर के भूपालपुरा थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा गया.
वही सुबह करीब सवा पांच बजे एनआईए की टीम दोनों आरोपियों को लेकर निकली. एनआईए की टीम सबसे पहले मालदास स्ट्रीट के कन्हैया लाल की दुकान पर पहुंची. जहां टीम ने आरोपियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. टीम ने उस स्थान को भी देखा. जहां पर आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने की पहले अपनी गाड़ी को पार्क किया था, भागने के रास्ते के बारे में भी जानकारी जुटाई गई.
मैं उसको लेने जा रहा हूं. यह कह के वापस नहीं आया शख्स, खुलासा कर पुलिस ने 23 घंटे में पकड़े दो आरोपी
एनआईए की टीम आरोपियों के भागने वाले रास्ते के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. हालांकि इस दौरान एनआईए के अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को गाड़ी से नीचे नहीं उतरा और अंदर बैठकर ही मौका तस्दीक की कार्रवाई को अंजाम दिया.
कैसे हुई थी वारदात ?
उदयपुर में टेलर की हत्या ने पूरे देश को दहला दिया था. इस वारदात के बाद हत्यारों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और बड़े गर्व से इस भयानक हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने के बाद इस्लाम की निंदा करने वालों पर फिर से ऐसा ही हमला करने की चेतावनी दी थी.
उदयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
Rajsamand : मंदिर के पास बनी दीवार तोड़ने से गर्माया माहौल, पुलिस के जवान तैनात