Naresh Meena slap incident: कल मतदान के दौरान SDM को नरेश मीणा ने मारा था थप्पड़, हुई थी 60 गिरफ्तारियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2514581

Naresh Meena slap incident: कल मतदान के दौरान SDM को नरेश मीणा ने मारा था थप्पड़, हुई थी 60 गिरफ्तारियां

Naresh Meena slap incident: टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मतदान के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उप चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था.

Naresh Meena slap incident

Naresh Meena slap incident: राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मतदान के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अजमेर रेंज के IG ओम प्रकाश ने कहा कि इस मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उप चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें- Naresh Meena slap incident: एक थप्पड़ ने टोंक को बनाया छावनी, फेसबुक लाइव पर...

नरेश मीणा का आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया में EVM मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही ढंग से नहीं दिखाई दे रहा था. उनका चुनाव चिन्ह धुंधला दिख रहा था. इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खो दिया और SDM को जोरदार थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा धरने पर बैठ गए. नरेश मीणा की मांग थी कि कलेक्टर मौके पर आकर उनकी समस्याओं को सुनें और ठोस आश्वासन दें.

ये था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को रोकने की कोशिश की, तो नरेश मीणा भड़क उठे और SP सांगवान से उलझ गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को जब पकड़ने की कोशिश की, तो नरेश मीणा समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. नरेश मीणा के समर्थक बवाल मचाते हुए नरेश मीणा को वहां से निकालने में सफल हुए, लेकिन इसके बाद स्थिति और भी बिगड़ गई. 

पथराव और आगजनी के कारण टोंक के हालात तनावपूर्ण हो गए. नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों समेत एक अन्य गाड़ी और करीब 10 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस पर हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए.

Trending news