Trending Photos
श्रीगंगानगर: हैदराबाद में आयकर विभाग द्वारा की गई एक रेड के सिलसिले में आयकर विभाग की विजिलेंस टीम ने सूरतगढ़ में भी पहुंचकर एक सीए के यहां दस्तावेज खंगाले. मामले के अनुसार, हैदराबाद की एक फर्म पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी थी जिसमें सूरतगढ़ के थर्मल में ठेकेदारी का कार्य कर रही एक फर्म के जुड़े होने की भी जानकारी सामने आई .
बीकानेर के आयकर विभाग के सहायक आयुक्त (विजिलेंस) के नेतृत्व में टीम सूरतगढ़ पहुंची और राठी पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक गली में सीए के कार्यालय में दस्तावेज खंगालने के कार्य को अंजाम दिया . मामले की भनक लगने पर मीडिया भी मौके पर पहुंचे परंतु अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते हुए चुप्पी साध ली. फिलहाल टीमें कंप्यूटर तथा अन्य दस्तावेज खंगालने के कार्य में जुटी हुई है .
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें