Anupgarh News: अनूपगढ़ से गाँव 27 ए की ओर जाने वाली सड़क पर नहर की पुलिया के पास स्तिथ शराब की दुकान को चोरों ने रात निशाना बनाया. चोर शराब की दुकान से 4 से 5 हजार रुपये नगद और लगभग ढाई से तीन लाख रुपये की शराब चुराकर फरार हो गए.
Trending Photos
Anupgarh News: अनूपगढ़ से गाँव 27 ए की ओर जाने वाली सड़क पर नहर की पुलिया के पास स्तिथ शराब की दुकान को चोरों ने रात निशाना बनाया. चोर शराब की दुकान से 4 से 5 हजार रुपये नगद और लगभग ढाई से तीन लाख रुपये की शराब चुराकर फरार हो गए.
चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने शराब की दुकान में लगे हुए सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया. जब शराब की दुकान का सेल्समेन वहां पहुंचा, तो उसे चोरी की जानकारी मिली. सेल्समैन के द्वारा इसकी सूचना दुकान के मालिक व पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई रामकेर मीणा टीम के साथ मौके पहुंचे. एएसआई ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जाँच शुरू कर दी गई है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
शराब की दुकान के सेल्समैन राकेश कुमार ने बताया कि रविवार रात 8 बजे शराब की दुकान बंद कर घर चला गया था. सोमवार को सुबह करीब 10 बजे जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के दोनों ताले गायब हैं. उन्होंने बताया कि दुकान के ताले गायब होने पर इसकी सूचना शराब की दुकान के मालिक सुखदेव सिंह को दी गई. सूचना मिलने पर शराब की दुकान का मालिक भी मौके पहुंच गया.
जब शराब की दुकान को खोलकर देखा गया तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. सेल्समैन राकेश कुमार ने बताया कि चोर दुकान से लगभग ढाई से तीन लाख रुपये की महंगी शराब और गल्ले में रखे हुए 4-5 हजार रुपये चुराकर मौके से फरार हो गए हैं.