Sikar News: मूसलाधार बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल, निचले इलाकों में भरा पानी
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर के फतेहपुर शहर के मण्डावा रोड पर रेलवे अंडरपास, बेसवा रोड पुलिया के नीचे भी बरसाती पानी के भराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Rajasthan News: सीकर के फतेहपुर एवं क्षेत्र में शुक्रवार को अल सुबह तेज बरसात होने से शहर के मुख्य रास्तों पर बरसाती पानी भराव के चलते नगर परिषद प्रशासन की पानी निकासी की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. शहर में जगह-जगह बरसाती पानी भराव के कारण वाहन चालकों सहित पैदल आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर के मण्डावा रोड पर टूटी सड़क और बरसाती पानी के भराव के कारण वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, यहां सारनाथ मंदिर के पास पानी निकासी के लिए बने डेम में मोटर खराब होने के कारण बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई थी. कस्बे में तेज बारिश के चलते मुख्य बस स्टैंड, बावडीगेट बस स्टैंड, कोतवाली थाना रोड पर पर उप जिला अस्पताल, ट्रोमा सेंटर के सामने भी बरसाती भराव के चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर में थोड़ी सी बरसात ने नगर परिषद प्रशासन की सफाई व्यवस्था एवं पानी निकासी की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी.
पढ़ें सीकर की एक और अहम खबर
सीकर जिले के गांव सौंथलिया में स्थित ढाणी नारनोलिया वाली में मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली छत पर लगे डिश टीवी की छतरी पर गिरी, जिससे छतरी में भी छेद हो गया. बिजली गिरने में घर में लगे बिजली के उपकरण भी जल गए. पीड़ित परिवार के सदस्य महावीर प्रसाद ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बरामदे में बैठे हुए थे. अचानक तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे हम सब डर गए. तेज धमाके व तेज रोशनी से आंखों के सामने अंधेरा छा गया. थोड़ी देर बाद देखा तो छत पर लगी डिश टीवी की छतरी पर आसमानी बिजली गिर गई थी, जिससे छतरी में भी छेद हो गया था. साथ ही घर की वायरिंग, एलईडी टीवी, डिश, पंखे, डीप लाइट जल गई. बिजली गिरने के बाद से पूिरा परिवार घबराया हुआ है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.