Sikar News: राजस्थान में सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में दीपोत्सव का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री श्याम मंदिर सहित पूरे कस्बे में दीपकों की जगमगाहट ने एक अद्भुत छटा बिखेरी नजर आ रही थी.
Trending Photos
Sikar News: जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में दीपोत्सव का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री श्याम मंदिर सहित पूरे कस्बे में दीपकों की जगमगाहट ने एक अद्भुत छटा बिखेरी नजर आ रही थी.
दीपावली के इस महापर्व पर श्याम मंदिर में मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान के सानिध्य में 11 हजार 111 दीपकों की रोशनी से जय श्री श्याम और शुभ दीपावली का प्रतीक जगमगाया. वहीं कस्बे के हर घर आंगन की मुण्डेरों पर दीपक जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया गया. रंग बिरंगी रंगोली से सजे घर आंगनों में मां लक्ष्मी के श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.
दीपावली पर्व को लेकर मिठाई और किराना की दुकानों पर खरीदारी का खासा उत्साह देखा गया. श्याम मंदिर के पट तिलक श्रृंगार और स्नान पूजा के चलते दिनभर बंद रहे.जिससे श्याम भक्त दीपक जलाकर अर्पित कर घर परिवार के लिये मन्नत मांगते नजर आ रहे थे.वही शाम 5 बजे मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब बाबा श्याम के दीदार के लिए उमड़ पड़ा. भक्तों ने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की.
कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी राजाराम लेधा के नेतृत्व में पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सख्त बंदोबस्त रहा.मां लक्ष्मी पूज के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया.जिससे आसमान गुंजायमान होता रहा.
पढे़ं सीकर की एक और खबर
Sikar News: लूट मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महज 24 घंटे में पांचों आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan News: सीकर पुलिस को गोकुलपुर थाना इलाके में 28 अक्टूबर को हुई 25 लाख 26 हजार रुपए की लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 28 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे गोकुलपुर थाना इलाके के कहारों की ढाणी के पास मोटरसाइकिल सवार वेद की ढाणी निवासी अजय कुमार से हुई 25 लाख 26 हजार रुपए की लूट का 24 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुए लूट की वारदात के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना इलाके के ढाका की ढाणी निवासी नवीन ढाका, अंकित ढाका, दिनेश ढाका, नवलगढ़ थाना इलाके के गणेशपुर निवासी शंकर कुमावत व झुंझुनू जिले के मीठारवालों की ढाणी खिरोड़ थाना गोठड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटी गई राशि भी बरामद कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. लूट की वारदात करने वाले आरोपियों का पीछा करते समय कुछ आरोपी चोट लगने से घायल हो गए, जिसके चलते आरोपी लड़खड़ा कर चलते हुए दिखाई दिए. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.