Dungarpur News: डूंगरपुर में एनएफएसए लाभार्थियों के लिए बड़ा बदलाव, आधार-एलपीजी आईडी सीडिंग अनिवार्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2496502

Dungarpur News: डूंगरपुर में एनएफएसए लाभार्थियों के लिए बड़ा बदलाव, आधार-एलपीजी आईडी सीडिंग अनिवार्य

सरकार की बजट घोषणा के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियो को 450 रुपए के रसोई गैस सिलेंडर के लिए अपने आधार व एलपीजी आईडी सीडिंग करवानी होगी | सम्बंधित राशन डीलर के यहाँ पर 5 से 30 नवम्बर तक लाभार्थियों को आधार व एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी जिसके बाद ही लाभार्थियो को

Dungarpur News: डूंगरपुर में एनएफएसए लाभार्थियों के लिए बड़ा बदलाव, आधार-एलपीजी आईडी सीडिंग अनिवार्य

Dungarpur News: सरकार की बजट घोषणा के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियो को 450 रुपए के रसोई गैस सिलेंडर के लिए अपने आधार व एलपीजी आईडी सीडिंग करवानी होगी | सम्बंधित राशन डीलर के यहाँ पर 5 से 30 नवम्बर तक लाभार्थियों को आधार व एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी जिसके बाद ही लाभार्थियो को 450 रुपए का गैस सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा | इस सम्बन्ध में जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर्स को भी दिशा निर्देश जारी किये है.

बॉडी- डूंगरपुर जिले के रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियो को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी | इसी घोषणा के तहत 450 रुपए गैस सिलेंडर के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियो को राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार व परिवार में उपलब्ध एलपीजी आईडी की सीडिंग राशन डीलर के यहाँ करवानी होगी | जिसके बाद ही लाभार्थियों को 450 रुपए का गैस सिलेंडर मिल सकेगा.

डूंगरपुर जिले में 2 लाख 87 हजार 426 लाभार्थी परिवार
डूंगरपुर जिले के रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की डूंगरपुर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में 2 लाख 87 हजार 426 परिवार चयनित है | जिसके अंदर 16 लाख 52 हजार 995 यूनिट है | उन्होंने बताया की 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर के लिए इन सभी परिवारों को अपने आधार व एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी | उन्होंने बताया इसके लिए खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को 5 से 30 नवम्बर तक अपने राशन डीलर के यहाँ जाकर पोस मशीन में आधार व एलपीजी आईडी सीडिंग करवानी होगी.

Jaipur News: हेरिटेज नगर निगम ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को बड़ी सौगात, बनीपार्क में 3283.74 वर्ग मीटर जमीन आवंटित

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news