Sikar News: स्वामित्व योजना के तहत पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम सीकर जिला सभागार में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लाभार्थियों को वर्चुअल संबोधित कर संवाद किया.
Trending Photos
Sikar News: स्वामित्व योजना के तहत पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम सीकर जिला सभागार में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लाभार्थियों को वर्चुअल संबोधित कर संवाद किया. सीकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन व संवाद के बाद सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने सिंबॉलिक तौर पर जिले के कई स्वामित्व पट्टे सौंपे. अपने मकान और जमीन के पट्टे प्राप्त कर लोगों के चेहरे खिले नजर आए और उन्होंने स्वामित्व पट्टा मिलने पर सरकार का आभार जताया. ज्ञात रहे कि सीकर जिले में 1117 लोगों को स्वामित्व पट्टे दिए जाएंगे. जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 24 लोगों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे हुए प्रॉपर्टी पार्सल वितरण हुआ.
वन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सोच है कि गांव में रहने वाले लोगों को हर वह मूलभूत आवश्यकता मिले, जिसका वह हकदार है. प्रधानमंत्री का विजन सबका साथ सबका विकास है. 24 अप्रैल 2020 को स्वागत योजना की घोषणा की गई थी. इसी के तहत आज पूरे देश में करीब 65 लाख पत्तों का वितरण किया जा रहा है. अगर सिर्फ सीकर जिले की बात करें तो 1117 स्वामित्व पट्टे आज ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को वितरित किए जाएंगे हैं.
उन्होंने कहा इस योजना का उद्देश्य सिर्फ यह है की पीढ़ियों ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों के पास घरों और जमीनों का पट्टा नहीं होने से स्वामित्व का अधिकार नहीं था. जबकि वह पीढ़ी दर पीढ़ी वहां रह रहे थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कभी भी कोई विवाद होता तो कागज के अभाव में ग्रामीण इलाके के लोग अपना पक्ष नहीं रख पाते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की इस पीड़ा को समझा और यह पहल शुरू की, जो ग्रामीण अंचल में रहने वाले हर उसे व्यक्ति को राहत प्रदान करेगी. उन्होंने कहा पट्टा प्रकार ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों के चेहरे पर चमक आएगी और स्वाभिमान जागेगा. उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार हर स्तर पर आम जैन का सहयोग कर रही है. लेकिन इस पत्ते के आधार पर वह सरकारी विकास की योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे.
आगामी राजस्थान सरकार के बजट पर बोलते हुए वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पिछले बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की सभी 200 विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के बजट का आवंटन किया और योजना की घोषणा की. प्रधानमंत्री में जहां से बजट की महंगाई वहां भी बजट दिया और जहां पर मांग नहीं आई, वहां पर भी विकास के लिए बजट दिया. आमजन की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए ही पिछला बजट पेश किया गया था.