Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में फ्री की शराब को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने राह चलते आदमी को सरियों और लाठियों से हमला कर मार डाला. इतना ही नहीं इसे सोशल मीडिया पर लाइव भी डाला.
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के दीनवा लाडखानी में हिस्ट्रीशीटर सतिया उर्फ सत्येन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की लाठियों सरियों धारदार हथियारों से पीट पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. युवक के परिजनों ने फतेहपुर सदर थाने के सामने शुक्रवार को शव को लेकर धरना दिया. शाम को पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया.
मामले के अनुसार, दीनवा लाडखानी गांव का सतिया उर्फ सत्येन्द्र फतेहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. सतिया अपने साथियों के साथ गांव के ठेके पर फ्री शराब को लेकर विवाद के बाद शराब ठेकेदार भवानी सिंह पर हमला करने के मकसद से ढूंढने लगा. शराब ठेकेदार भवानी सिंह की गाड़ियां गांव में खडी मिली, जिसे सतिया और उसके साथियों ने लाठियों और सरियों से जमकर तोड़ दी. सतिया गैंग के लोगों ने इंस्टाग्राम पर इस वारदात का लाइव किया. गाड़ियां तोड़कर बदमाश जा रहे थे, तभी रास्ते में गोपाल सिंह मिल गया, जिसे सतिया गैंग के लोगों ने भवानी सिंह का आदमी बताते हुए सरियों और लाठियों से हमला कर दिया. इस वारदात का भी आरोपियों ने लाइव किया. इसके बाद फरार हो गए.
सूचना के बाद झुंझुनूं की मंडावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मारपीट में घायल गोपाल सिंह को मंडावा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया था. जयपुर में गोपाल सिंह ने गुरुवार को दम तोड दिया था. शुक्रवार सुबह परिजन शव को लेकर फतेहपुर सदर थाने के सामने धरना शुरू कर दिया धरने पर बैठे लोगों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा और अधिकारियों ने वार्ता की और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया. धरने में करणी सेना के मनोहर सिंह घोडीवारा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कारंगा सहित कई लोग मौजूद रहे. मृतक गोपाल सिंह पुत्र मेघ सिंह के भाई राजेन्द्र सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में सतिया उर्फ सत्येन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, जीवराज सिंह गोविन्द सिंह, मोहन, देवदत्त उर्फ टोनी सहित अन्य के खिलाफ धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला फतेहपुर सदर थाने में दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- सरकार! मेरी भांजी की शादी करवा दो... मंत्री दिलावर के पास गुहार लेकर पहुंचा मामा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!