Churu News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से की गई समझाइश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2589334

Churu News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से की गई समझाइश

Churu News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से समझाइश की गई. साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

Churu News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पांचवें दिन गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से की गई समझाइश

Rajasthan News: सादुलपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पांचवें दिन यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया गया.

बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल देकर समझाइश की गई. साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई भी की गई.

अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर पोस्टर भी लगाए. इन पोस्टरों में यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है.

ASI प्रदीप कुमार मीणा ने कहा कि जीवन जीने के लिए सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें. इस अभियान में कांस्टेबल कर्मपाल, सुरेश कुमार, कुलदीप सहित अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया.

बता दें कि 1 जनवरी से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के आह्वान पर देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो गई है. 1 से 31 जनवरी तक महीनेभर सड़क सुरक्षा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. पहले दिन जयपुर में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आमजन को समझाइश कर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की. 

1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 'परवाह' थीम के साथ सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. जिला स्तर पर विभिन्न स्टेक होल्डर्स विभागों द्वारा अलग-अलग जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. परिवहन विभाग अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रयास करेगा. आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही नियम उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती भी की जाएगी.

Trending news