राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1926217

राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा

राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. नीलगाय आने की वजह से सड़क हादसा हुआ.खंडेला कावट मार्ग पर बासड़ी स्टैंड के पास की दुर्घटना बताई जा रही है.

राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा

सीकर न्यूज: सीकर के खंडेला में पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया की कार आज सड़क पर सामने से नीलगाय आ जाने की वजह से असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

दुर्घटना के वक्त बाजिया कर में सवार थे लेकिन कार के एयरबैग खुलने की वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई. जानकारी के अनुसार बंशीधर बाजिया खंडेला से कार में सवार होकर कावट की तरफ जा रहे थे.

अचानक बासड़ी बस स्टैंड से आगे निकलते ही सड़क पर कर के सामने नीलगाय आ गई. जिससे कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाजिया को कर से बाहर निकाला. फिलहाल बाजिया से सकुशल बताये जा रहे हैं. बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद उनके आवास सोनगिरी बावड़ी पर कुशल से पूछने वाले कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

वहीं दूसरी ओर धौलपुर में सड़क हादसा हुआ. धौलपुर में लगातार जानलेवा रिंग रोड की दोनों साइड की खाई साबित हो रही है. बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो गिरी रिंग रोड की खाई में गिर गई.

दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को को बाड़ी चौकी पुलिस द्वारा भर्ती करवाया गया. गंभीर हालत के चलते दोनो घायलों को रेफर किया जा रहा है. मृतिका रेवती पत्नी रामसिंह गांव पूरा उलावती की निवासी बताई जा रही है. कंचनपुर पुराउलावटी से धौलपुर जाते समय रिंग रोड पर हादसा होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..

ये भी पढ़ें- करौली: स्मैक और गांजा ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार,900 ग्राम गांजा और 8 ग्राम स्मैक जब्त

ये भी पढ़ें- नवरात्रि 2023: इस वजह से किया था मां दुर्गा ने कात्यायनी स्वरूप धारण, ये चीज है सबसे प्रिय

Trending news