Khairthal News: राजस्थान के खैरथल में घूंघट की आड में तीन महिलाओं ने कांड कर दिया. घूंघट में आई महिलाओं ने सोने की चेन पर हाथ साफ किया. फिलहाल, पुलिस मामले में अभी जांच कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: खैरथल में भागवत कथा सुनने गई महिलाओं के साथ सोने की चेन टूटने की वारदात सामने आई है, जहां भागवत कथा खत्म होने के बाद कुछ शातिर महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया. वहीं कथा स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध महिला कैद हुई है, जिन्होंने बड़ी चालाकी से पहले घूंघट किया और बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम दे डाला. हालांकि, इस घटना के बाद पीड़ित महिला खैरथल थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
परिजनों ने बताया कि खैरथल कस्बे के दातला रोड पर स्थित लाडली जू सरकार महल पर इन दिनों भागवत कथा चल रही है, जहां पर हजारों की संख्या में महिलाएं उस कथा को सुनने के लिए एकत्रित हो रही है, लेकिन उन महिलाओं के बीच में ही कुछ संदिग्ध महिलाएं नए लिबास में घूंघट ओढ़कर आती है और वारदात को अंजाम देकर चली जाती है. हालांकि, घटना की जानकारी के बाद खैरथल थाना पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से उन संदिग्ध महिलाओं को तलाश में लगी हुई है.
पढ़ें खैरथल की एक और अहम खबर
Khairthal News: भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना पुलिस ने 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन जब उनकी कुंडली खंगाली गई तो पकड़े गए पांचों आरोपी कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, बल्कि ये लोगों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर अपराधी निकले. पकड़े गए आरोपी पड़ोसी राज्य हरियाणा से भिवाड़ी के बनबना गांव के पास आए और वहां पर एक खंडहर नुमा घर में बैठकर लोगों से साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहे थे, लेकिन पुलिस के सूचना नेटवर्क की वजह से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली में इस बार नो आपदा... जीतेगी BJP', चुनाव परिणाम से पहले वसुंधरा राजे का दावा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!