Sikar News: सीकर के दादिया बस स्टैंड पर 24 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक में लूट का प्रयास करने के दोनों आरोपियों को दादिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Sikar News: थानाधिकारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि बैंक लूटने का प्रयास करने के आरोप में यालसर निवासी मुकेश गढ़वाल व उसके साथी कूदन निवासी राकेश कुमार उर्फ ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. दोनो ने एयरगन से लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. वारदात से पहले दोनों ने ठेके पर बैठ कर शराब पी और बैंक लूटने का प्लान बनाया.
इसके बाद दोनों दादिया गांव की पीएनबी शाखा के पास पहुंचे. मुकेश मुंह पर मफलर बांध कर एयरगन लेकर बैंक में घुसा और राकेश वही बैंक के हॉल में खड़ा रहा. इसके बाद मुकेश बैंक मैनेजर ओम प्रकाश के केबिन में लगी कुर्सी पर बैठ गया और बैंक मैनेजर से लोन के बारे में पूछताछ करने लगा. बैंक मैनेजर ने लोन के लिए दस्तावेज दिखाने को कहा तो मुकेश ने नीचे झुक कर लाइटर एयरगन निकाली और दिखाते हुए कहा कि क्या ये दस्तावेज चलेगा.
फिर मुकेश ने कहा कि जल्दी से एक करोड़ रुपए बैग में भर दो. मुकेश मैनेजर ओम प्रकाश को नकदी वाले स्ट्रांग रूम में ले गया और बैंक लूटने का प्रयास करने लगा. यहां नकदी कम दिखी, तो मैनेजर को अंदर वाली तिजोरी खोलने और बैग में नकदी भरने को कहा. डर के कारण मैनेजर बैग में नकदी डालने लगे तो अन्य स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए एक कस्टमर फोजी को पुलिस को फोन करने का इशारा कर दिया.
पुलिस को फोन करने पर हॉल में खड़ा राकेश बैंक के बाहर चला गया. इधर, मुकेश ने लाखों रुपए बैग में भर लिए. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुकेश को दबोच लिया व राकेश को भी गांव कूदन से पकड़ लिया. बैंक लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी मुकेश के खिलाफ तीन व राकेश पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!