Sikar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत योजना के तहत देशवासियों को 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात दी है. इसी के तहत सीकर जिले में भी करीब 10 परियोजनाओं की सौगात जिलेवासियों को मिली है.
Trending Photos
Sikar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत योजना के तहत देशवासियों को 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात दी है. जिसमें 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया.
इसी के तहत सीकर जिले में भी करीब 10 परियोजनाओं की सौगात जिलेवासियों को मिली है. रेल परियोजनाओं का जिला स्तरीय समारोह सीकर के दासा की ढाणी रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवर ब्रिज के पास सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, संभागीय आयोग के मोहन लाल यादव, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी व रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह के बाद सांसद सहित अतिथियों ने सीकर जिले की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं रंगारंग संस्कृति के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी. रेल विभाग की ओर से पिछले दिनों आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया है और देश की जनता को कई सौगात दी गई है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
सीकर जिले में भी 10 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. सीकर शहर के दासा की ढाणी स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण व अंडरपास का निर्माण 86 करोड़ की लागत से किया जाना है, जो लगभग 1 वर्ष में पूरा हो जाएगा.
वहीं नीमकाथाना और फतेहपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास श्रेणी के स्टेशन बनाया जाएंगें. जिसके लिए नीमकाथाना में 22 करोड रुपए व फतेहपुर में 19 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा सात अंडरपास 77 करोड़ की लागत से बनेंगे. इस तरह से आज सीकर जिले को 10 रेल परियोजनाओं का लाभ मिला है जिनका शिलान्यास किया गया है.