पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल शर्मा के स्मारक स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2017145

पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल शर्मा के स्मारक स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Sikar news: राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की प्रतिमा स्थल पर तोड़फोड़ व स्मारक स्थल पर अपशब्द लिखने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग .

भंवर लाल शर्मा

Sikar news: राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा की प्रतिमा स्थल पर तोड़फोड़ व स्मारक स्थल पर अपशब्द लिखने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर आज सीकर जिला मुख्यालय पर विप्र सेना की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

गिरफ्तार करने की मांग 
 विप्र सेना के संरक्षक बजरंग लाल शर्मा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज के गौरव स्वर्गीय मास्टर भंवरलाल शर्मा के समाधि स्थल पर पिछले दिनों सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का कुकृत्य करने के विरोध में आज विप्र सेना की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले में अन्य मुख्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी रखी. मामले में जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विप्र समाज की ओर से बड़ा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद रहे.

यह है मामला 
आपकों बता दें कि सरदारशहर में  पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय पंडित भंवरलाल शर्मा की समाधि स्थल पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है.  तोड़फोड़ के दौरान भंवरलाल शर्मा की प्रतिमा को भी छतिग्रसथ किया गया है. साथ ही समाधि स्थल की दीवारों पर जातिसूचक शब्द भी लिखे गए हैं, इसको लेकर पूरे सरदारशहर में रोष का माहौल है.

 घटना को लेकर एसआई ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच करने में जुट गई है जो जिन भी लोगों के द्वारा समाधि स्थल पर तोड़फोड़ की गई है.

ब्राह्मण महासभा के अलावा कई और संगठनों ने इस घटना की निंदा की है. लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है. 

यह भी पढ़ें:देवगढ़ थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने की बड़ी कार्रवाई,लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी को दबोचा

Trending news