छात्रसंघ चुनाव 2022: राजसमंद के एसआरके कॉलेज में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320781

छात्रसंघ चुनाव 2022: राजसमंद के एसआरके कॉलेज में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

राजसमंद में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव प्रक्रिया में पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई. इस दौरान लगभग 100 से ज्यादा पुलिस के जवानों पहरा रहा.

 

छात्रसंघ चुनाव 2022: राजसमंद के एसआरके कॉलेज में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

Rajsamand: छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए राजसमंद में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कॉलेज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही वोटरों को रोका गया, जहां से एक-एक करके स्टूडेंट कॉलेज के अंदर वोट देने के लिए प्रवेश किया. इस दौरान स्टूडेंट को सुरक्षा की दो लेयर से होकर गुजरना पड़ा.

ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश

पहली लेयर पुलिस जवानों और उसके बाद कॉलेज स्टाफ. कॉलेज में वोट देने आए स्टूडेंटों से आई कार्ड, आधार कार्ड और फीस रसीद देखने पर ही वोट की अनुमति दी गई गई. राजसमंद मुख्यालय पर स्थित एसआरके कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जहां पर लगभग 100 से ज्यादा पुलिस के जवानों का पहरा रहा. इस दौरान राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कॉलेज का जायजा लिया और दोनों की पार्टियों के प्रत्याशियों से वार्ता की और कॉलेज के विकास को लेकर गाइड किया. एसआरके कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था राजसमंद डिप्टी बेनीप्रसाद की टीम ने देखी, जिसमें राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित, केलवा थानाधिकारी शंभू सिंह शक्तावत, कुवारियां थानाधिकारी सहित राजसमंद थानाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला.

1294 स्टूडेंट्स ने डाले वोट 

एसआके कॉलेज में लगभग 1804 स्टूडेंटस अध्ययनरत हैं, जिनमें से 1294 स्टूडेंट ने वोट डाले जिसके चलते यहां का वोटिंग प्रतिशत 71.84 प्रतिशत रहा. कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधा मुकाबला है. इस कॉलेज की चुनाव प्रभारी ने बताया कि 6 बूथ पर सुबह 8 बजे से 1 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चली. 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और लगभग 2 से 3 घंटे बाद परिणाम सामने आ जाएंगे. रेलमगरा राजकीय महाविद्यालय की बता करें तो यहां पर भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए. यहां पर अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले के साथ कुल 451 मतों में से 393 मत पड़े, जिसके चलते वोटिंग प्रतिशत 87.13 प्रतिशत रहा. इसी तरह नाथद्वारा के सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय में 72.72 प्रतिशत मतदान रहा तो वहीं कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा में 69 प्रतिशत मतदान रहा. देवगढ़ के राजकीय महाविद्यालय देवगढ़ में भी शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग प्रकिया संपन्न हुई.

कुम्भलगढ़ महाविद्यालय में 89.69 प्रतिशत हुआ मतदान 

देवगढ़ में कुल 455 मतों में से 415 मत पड़े इसी के चलते 91.21 प्रतिशत मतदान के साथ कॉलेज चुनाव संपन्न हुए और मत पेटियों में उम्मीदवारों का भाग्य कैद हुआ. कुम्भलगढ़ महाविद्यालय में 89.69 प्रतिशत रहा. मतदान जहां पर भी अध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए वोट डाले गए तो वहीं कॉलेज के बाहर यानि कुछ मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थक नारेबाजी करते रहे. भीम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 717 मतदाताओं में से 546 मतदाताओं ने वोट डाले. राजसमंद जिले में हुए छात्रसंघ चुनाव 2022 मतदान प्रक्रिया में सबसे खास आमेट कॉलेज रहा, जहां हाईकोर्ट के दखल के बाद चुनाव प्रक्रिया हुई. बता दें कि चुनाव प्रक्रिया से एक दिन पूर्व एनएसयूआई प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया था, जिसके चलते एबीवीपी प्रत्याशी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था. ऐसे में एनएसयूआई प्रत्याशी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला और दोनों ही प्रत्याशियों के बीच आज कांटे की टक्कर देखी गई.

Reporter- Devendra sharma

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं- रेलवे परीक्षा में नकल करते मुन्ना भाई गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी अलवर पुलिस

Trending news