राजसमन्द की भीम पंचायत के महंगाई राहत शिविर में दी MRC से जुड़ी 9 सेवाओं की जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1746658

राजसमन्द की भीम पंचायत के महंगाई राहत शिविर में दी MRC से जुड़ी 9 सेवाओं की जानकारी

Rajsamand News: राजसमन्द जिले की भीम पंचायत समिति अन्तर्गत अजीतगढ़ में महंगाई राहत शिविर का आयोजित हुआ. शिविर के प्रारम्भ में एसडीओ उम्मेद सिंह राजावत ने एमआरसी से जुडी ग्रामीण क्षेत्र की 9 सेवाओं के बारे में जानकारी साझा की. 

 

राजसमन्द की भीम पंचायत के महंगाई राहत शिविर में दी MRC से जुड़ी 9 सेवाओं की जानकारी

Rajsamand: राजसमन्द जिले की भीम पंचायत समिति अन्तर्गत अजीतगढ़ में महंगाई राहत शिविर का आयोजित हुआ. शिविर के प्रारम्भ में एसडीओ उम्मेद सिंह राजावत ने एमआरसी से जुडी ग्रामीण क्षेत्र की 09 सेवाओं के बारे में जानकारी साझा की. बता दें कि एमआरसी शिविर अजीतगढ़ एवं टोकरा में विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शिरकत की. 

विधायक रावत ने शिविर में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में राजस्थान ही एक ऐसा मॉडल प्रदेश है जो आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के क्षैत्र में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने नये कीर्तिमान स्थापित किये है. राज्य विकास के हर पैरा मीटर में अन्य राज्यों के लिए मॉडल स्टेट बन चुका है. गहलोत सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के विकास का ध्यान रखा है. 

जनका के पक्ष में गहलोत सरकार ने लिए कड़े फैसले

समाज का प्रत्येक तबका अपना सम्मान पूर्वक जीवन जीएं इसको लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने कई महत्वपूर्ण कड़े और कठोर फैसले लिए है. प्रदेश के गरीब किसान मजदूर श्रमिक दलित आदिवासी पिछडो के साथ की प्रदेश के राजकीय कार्मिको तक का पूरा ध्यान रखा है. 2004 के बाद के कार्मिको को ओपीएस से लेकर राइट टू हेल्थ जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए है. 

साथ ही भीम देवगढ़ में प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा, खेल, युवा विकास, सड़क, बिजली, पानी एवं सामुदायिक विकास सहित प्रत्येक क्षेत्र में विकास के उच्चतम आयाम स्थापित हुए है. विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मंगलवार को अजीतगढ़ शिविर में 200 से अधिक परिवारों को एमआर कार्डों का विवरण किया.  शिविर में आए कई वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का बायोमेट्रिक सत्यापन के अभाव में बन्द हुई पेंशन का हाथो हाथ सत्यापन कर पुन सुचारू किया गया. 

ये रहे मोजूद 

इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार पारसमल बुनकर, सीओ राजेन्द्र सिंह, बीडीओ कैलाश, पंचारिया ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र तुंनगरिया, पीओ सोहनलाल सालवी, सहायक अभियन्ता पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया, सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया, बीसीएमओ डा. प्रवीण कुमार सैनी, डोईट प्रोग्रामर ब्रिजेन्द्र सिंह, राजीव गांधी युवा मित्र तारा जाग्रत, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, सरपंच सोहनी देवी, अमर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता ऊर्जा विभाग प्रहलाद पण्डायत्, महिला पर्यवेक्षक छैला कँवर, प्रवक्ता धन्नालाल सेन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के होम्योपैथी चिकित्सक महावीर, फुलवारी अतिरिक्त खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी अमर सिंह और सुजावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु

Trending news