Borewell news: नहीं थम रहा बोरवेल में गिरने का सिलसिला, राजस्‍थान की 22 साल की युवती गुजरात के कच्‍छ में 540 फुट...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591308

Borewell news: नहीं थम रहा बोरवेल में गिरने का सिलसिला, राजस्‍थान की 22 साल की युवती गुजरात के कच्‍छ में 540 फुट...

Rajasthan Breaking News: राजस्थान में बोरवेल के कई घटनाएं सामने आई. जिसके बाद लोगों में बोरवेल को लेकर दहशत फैला हुआ है. इसी बीच बोरवेल से जुड़ी एक और खबर समाने आई है. राजस्‍थान की एक 22 साल की लड़की गुजरात के कच्‍छ में 540 फुट गहरे बोरवेल में ग‍िर गई.

 

Borewell news

Borewell news: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में बोरवेल के कई घटनाएं सामने आई. जिसके बाद लोगों में बोरवेल को लेकर दहशत फैला हुआ है. इसी बीच बोरवेल से जुड़ी एक और खबर समाने आई है. राजस्‍थान की एक 22 साल की लड़की गुजरात के कच्‍छ में 540 फुट गहरे बोरवेल में ग‍िर गई. ये 22 साल की लड़की बोरवेल में 490 फीट की गहराई पर फंसी हुई है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अगर आप में भी है सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का कीड़ा, तो...

भुज के ड‍िप्‍टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया क‍ि क‍िशोरी राजस्‍थान के प्रवासी मजदूर है. भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब 6:30 बजे गई थी. इसी दौरान बोरवेल में ग‍िर गई. पर‍िवार वालों ने प्रशासन को बताया तो अधिकार‍ियों को संदेह हुआ क‍ि 22 साल की लड़की बोरवेल में कैसे ग‍िर सकती है. ड‍िप्‍टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया क‍ि कैमरे की मदद से युवती के बोरवेल में होने की पुष्‍ट‍ि की गई. 

बोरवेल में गिरी युवती राजस्‍थान के प्रतापगढ़ की है  

राजस्थान के प्रतापगढ़ की 22 की इंद्रा मीणा तलाई पाल, ग्राम पंचायत पाल (देवगढ़ थाना क्षेत्र) की मूल न‍िवासी है. हर साल खेत में मजदूरी करने पर‍िवार गुजरात जाता है. इस बार भी भाई-बहन के साथ इंद्रा गुजरात गई थी.

प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया को जैसे ही घटना की जानकारी मिली.वो प्रशासनिक अधिकारियों को इंद्रा मीणा के घर भेजे और घटना की जानकारी परिजन को दी. ये खबर सुनकर परिजन गुजरात कच्छ के लिए रवाना हो चुके हैं.

पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में बच्चों के बोरवेल में गिरने के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में राजस्थान के कीरतपुर गांव में एक बच्ची चेतना 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे 9 दिनों से अधिक समय तक चले लंबे ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उसने दम तोड़ दिया.

लड़की को ऑक्‍सीजन कराया जा रहा मुहैया
 
ड‍िप्‍टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया क‍ि स्‍थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार 'ऑक्‍सीजन' पहुंचा रहा है. अध‍िकार‍ियों के मुताबिक लड़की अचेत अवस्‍था में है. लड़की को ऑक्सीजन द‍िया जा रहा है. साथ ही राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीमों को बुलाया गया है, जो बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

Trending news