Alwar News: अलवर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592798

Alwar News: अलवर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत

Alwar News: अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत समोला चौक के समीप ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक व बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

Alwar News: अलवर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत

Alwar News: अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत समोला चौक के समीप ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक व बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए घायल को अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया.

घटना मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है. यहां से गंभीर स्थिति के चलते परिजन अपने मरीजों को अलवर के निजी अस्पताल में ले गए. दोनों का उपचार करवाया गया. बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे एक्सीडेंट में घायल हुए बुजुर्ग व्यक्ति रामकिशोर उम्र करीब 67 वर्ष निवासी रूपवास थाना मालाखेड़ा की मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम अरावली विहार थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया है. 

मृतक के परिजन लल्लू राम ने बताया मृतक रामकिशोर अंबेडकर नगर अपने घर अपने बच्चों से मिलने के लिए आया था और लौटकर अपने गांव मालखेड़ा रूपवास जा रहा था. तभी समोला चौक से 50 मीटर आगे जाते ही ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. 

रामकिशोर व उनके साथ एक युवक नितिन जिसकी उम्र 20 वर्ष है. वह घायल हो गए थे . नितिन का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा हे. मृतक का पोस्टमार्टम पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Trending news