Rajasthan- राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने ने पकड़ा तूल, राठौड़-जोशी ने किया पायलट पर पलटवार; बोले- सरकारी धन की लूट बंद की तो पेट में चलने लगे मरोड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2068209

Rajasthan- राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने ने पकड़ा तूल, राठौड़-जोशी ने किया पायलट पर पलटवार; बोले- सरकारी धन की लूट बंद की तो पेट में चलने लगे मरोड़े

Rajasthan politics: राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने तथा आंदोलन के मामले पर अब सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है. राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने सरकारी धन की लूट बंद की तो इनके पेट में क्यों चलने लगे मरोड़े ?

Rajendra Rathod and CP Joshi

Rajasthan politics: राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने तथा आंदोलन के मामले पर अब सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजीव गांधी युवा मित्रों के धरने में शामिल होकर भाजपा पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया. पायलट के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने सरकारी धन की लूट बंद की तो इनके पेट में क्यों चलने लगे मरोड़े ?

राज्य की भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्रों के हटा दिया. सरकार के इस फैसले के खिलाफ युवा मित्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट राजीव गांधी युवा मित्रों से मिले और राज्य सरकार पर युवाओं का रोजगार छीनने तथा बेरोजगारों का विरोधी बताया. इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को राजीव गांधी युवा मित्रों के तौर पर लगाया.

 सरकार के खजाने से पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारा, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता . सरकारी धन की लूट चल रही थी अब भजनलाल सरकार ने उस लूट को बंद किया तो पेट में मरोड़े आने शुरू हो गए. राजस्थान की राजनीति में पहली बार हुआ की सरकार ने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. उनको कांग्रेस का घोषणा पत्र देकर वोट मांगने के लिए भेजा गया.

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पायलट पर तंज करते हुए कहा कि अच्छा होता जब युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला तो उनको धरने पर बैठना चाहिए था . पेपर लीक प्रकरण को लेकर जब पायलट ने पदयात्रा की तो उस वक्त युवाओं के बेरोजगार भत्ते को लेकर भी पदयात्रा करनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-

बाड़मेर का दिल्ली में डंका, चौहटन के छात्र ने SGFI में जीता स्वर्ण पदक

Sikar News: धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, आमजन की समस्याओं पर हुई चर्चा

Trending news