Pali News: लेपर्ड की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, शिकार करता आया नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612499

Pali News: लेपर्ड की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, शिकार करता आया नजर

पाली जिला मुख्यालय के महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर इन दोनों लेपर्ड की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत एवं भय का माहौल है. वन विभाग की टीम  लेपर्ड की तलाश में जुटी है लेकिन अब तो कोई लेपर्ड हाथ नहीं आया. 

Pali News

Pali News: राजस्थान के पाली जिला मुख्यालय के महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर आबादी क्षेत्र में गांव में इन दोनों लेपर्ड की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत एवं भय का माहौल है. कई ने लेपर्ड के हमले से डर में रात को खेतों की रखवाली तक करनी बंद कर दी.

पहले अकेली फिर मानपुर अब डेन्डॉ, कानेलाव गांव में भी लेपर्ड देखे जाने की ग्रामीण कह रहे हैं. वन विभाग की टीम भी लेपर्ड की तलाश में जुटी है लेकिन अब तो कोई लेपर्ड हाथ नहीं आया. 

पाली जिले के मैच 18 किलोमीटर की दूरी पर आबाद गुंदोज गांव के गौशाला के पीछे 17 जनवरी को कुत्ते के पिल्ले को चिल्लाने की आवाज सुन गुंदोज निवासी नेमाराम टॉर्च लेकर पहुंचे. उनका दावा है कि लेपर्ड को देखा, जो पहले कुत्ते को मुंह में दबाते हुए था. चिल्लाने पर लेपर्ड भाग गया. 

डेन्डा गांव के बीच की जंगल में एक युवक ने लेपर्ड को देखा उसका वीडियो भी बनाया तो वही गुंदोज गांव में कुत्ते के पिल्ले पर हमला कर घायल कर दिया और भेड़ो का शिकार भी किया. जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर आबाद गुंदोज और 20 किलोमीटर दूरी पर आबादी का कानेलाव के पास लेपर्ड की मूवमेंट होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 

ग्रामीणों ने रात को खेतों की रखवाली करना भी छोड़ दिया तो वही पाली जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर आबाद आकेली गांव और 7 किलोमीटर दूर आबाद मानपुर भाकरी में भी जंगली जानवर लेपर्ड आने की ग्रामीणों ने बात कही. 

उनका भी दावा है कि गांव में कई बार लैपर्ड देखा जा रहा तो वही पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में गुड़ा भोप सिंह रोड पर लेपर्ड ने बाइक सवारों पर हमला किया था. जिला मुख्यालय के निकट इन आबादी क्षेत्र के गांव में लेपर्ड के मूवमेंट से गांव में डर का माहौल है.  

Trending news