भारत-पाकिस्तान बार्डर के गांव के सरपंच को दिल्ली से आया फोन, पिछले साल हुआ था सर्वे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612686

भारत-पाकिस्तान बार्डर के गांव के सरपंच को दिल्ली से आया फोन, पिछले साल हुआ था सर्वे

Rajasthan News: राजस्थान के भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे एक गांव के सरपंच को दिल्ली से फोन आया. जन प्रतिनिधियों के लिए पिछले साल सर्वे करवाया गया था.

 

 

Barmer News

Rajasthan News: कहते हैं कि कुछ अलग करने का जज्बा हो तो दुनिया भी आपके काम का लोहा मानती है और यह बात आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के छोटे से गांव तामलोर के युवा सरपंच पर बिल्कुल सटीक बैठती है. 

अपनी ग्राम पंचायत में पानी को लेकर किए गए सराहनीय कार्यों के कारण तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह तामलोर को गणतंत्र दिवस के दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आई ई सी कॉर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से पानी के लिए सराहनीय कार्य करने वाले जल मित्र, पानी समितियों, सरपंचों और जन प्रतिनिधियों के लिए पिछले साल सर्वे करवाया गया था.

इसमे चयनित लोगों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमे राजस्थान के बाड़मेर के तामलोर के युवा सरपंच हिन्दू सिंह तामलोर का चयन किया गया है. बाड़मेर जिले के तामलोर गांव के सरपंच हिंदू सिंह तामलोर को केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.

यह सम्मान उनके द्वारा जल संरक्षण के लिए उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है. तामलोर ने उनके सूखाग्रस्त गांव में भूजल स्तर में सुधार के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं. जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हर घर नल कनेक्शन करवाकर गांव को जल सम्पन्न घोषित किया गया हैं. 

5 हजार की आबादी वाले तामलोर में 1600 घर नल से जुड़े हैं. इसके साथ ही उनके द्वारा 40 जल दाताओं का निर्माण किया गया. तामलोर ने बेरिया को पुनर्जीवित करने के लिए एक खास मुहिम का नेतृत्व किया, जिससे लंबे समय तक सूखे की स्थिति के कारण खराब हो गई बेरियो को नवजीवन मिला. तामलोर के जल जीवन मिशन के बेहतरीन कार्यों को महामहिम राज्यपाल किशन राव हरी भाऊ बागड़े ने 10 अगस्त 2024 को तामलोर आकर सराहा था. तामलोर को 24 जनवरी को जयपुर पहुंचना है, जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

Trending news