Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, खींवसर विधानसभा पर सभी पार्टियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2506212

Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, खींवसर विधानसभा पर सभी पार्टियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

Rajasthan By-Election: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताकत झोंक रही हैं. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करते हुए नजर आ रही हैं. 

 

Rajasthan By-Election

Rajasthan By-Election: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताकत झोंक रही हैं. वहीं इस बार नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करते हुए नजर आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें- Karauli News: मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास के आरोपी...

पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता खींवसर में डेरा जमाए हुए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री से लेकर पदाधिकारी गली-गली में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी अपने प्रत्याशी कनिका बेनीवाल के समर्थन में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.

साथ ही कांग्रेस की ओर से इस बार प्रचार प्रसार कम ही दिखाई दे रहा है. क्योंकि बड़े नेता कांग्रेस की ओर से प्रचार करने नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं हाल ही में चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में उनके स्वागत के लिए एक अनुठा ही स्वागत का तरीका देखने को मिल रहा है. यहां गांवों में प्रचार व जनसंपर्क करने आने वाले प्रत्याशियों के स्वागत में जेसीबी से फूलों की बारिश कर स्वागत किया जा रहा है.

वहीं खींवसर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा से रेवंतराम डांगा, रालोपा से कनिका बेनीवाल और कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं आखिर 13 नवंबर को खींवसर की जनता ही तय करेगी कि किसके सर पर ताज बांधना है.

Trending news