Nagaur News: राजस्थान में सात विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिगुल पूरी तरह से बज चुका है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही नामांकन भी दाखिल करवा दिया है और अब 13 नवंबर का इंतजार हो रहा जिस दिन इन प्रत्याशियों का भाग्य जनता द्वारा ईवीएम मशीनों में कैद किया जायेगा.
राजस्थान की सबसे होट सीट में से एक सीट नागौर जिले की खींवसर विधानसभा की सीट है. जहां पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. क्योंकि यहां से विधायक रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस गठबंधन के साथ नागौर लोकसभा सीट पर चुनाव लडा और भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा को हराकर सांसद बने गये. हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब एक बार फिर इस सीट पर घमासान मच चुका है.
राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर अब तीनों पार्टियों भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और कांग्रेस के लिए वर्चस्व की लड़ाई है. क्योंकि 2008 से जब से खींवसर विधानसभा बनी है. तब से यहां हनुमान बेनीवाल का कब्जा जमाया हुआ है. लेकिन इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल तो भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा और कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी इस सीट पर चुनाव मैदान में हैं.
पिछले 2023 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल और भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा तथा कांग्रेस से तेजपाल मिर्धा चुनाव मैदान में थे. उस चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 2059 मतों से हराकर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी तेजपाल मिर्धा ने करीब 27 हजार मत प्राप्त किए थे.
लेकिन इस बार और भी ज्यादा दिलचस्प मुकाबला हो गया है. क्योंकि इस बार उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल की जगह हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में है, तो वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी से लगातार दूसरी बार रेवंतराम डांगा चुनाव मैदान में हैं.
रेवंतराम डांगा 2023 विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. उन्हें भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट भाजपा का प्रत्याशी बनाया. जिसमें हनुमान बेनीवाल के साथ 2059 मतों से चुनाव हार गये थे. लेकिन इस बार उपचुनाव में भी भाजपा ने फिर एक बार फिर रेवंतराम डांगा पर दांव लगाया है. इस बार हनुमान बेनीवाल की जगह कनिका बेनीवाल से मुकाबला होगा. हार जीत का फैसला तो खींवसर की 286041 जनता ही तय करेगी की वो किसको पसंद करके विधायक चुनती है.
नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षे में करीब 286041 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 49 हजार 254 तथा महिला मतदाता 1 लाख 36 हजार 787 है. खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र है जिनमें चार सहायक मतदान केंद्र है.
खींवसर विधानसभा सीट पर जातिये आंकड़ों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा जाट वोटर मिलेंगे जाट वोटरों की संख्या यहां लगभग 78601, वहीं दूसरे नंबर पर राजपूत समाज के वोटर हैं जिनकी संख्या लगभग 35749 है और तीसरे नंबर पर यहां मेघवाल समाज के वोटरों की संख्या है जो लगभग 33671 है. इनके बाद मुस्लिम समाज के 11210, कुम्हार समाज के 10970, ब्राह्मण समाज के 11823,नायक समाज के 10252, बावरी समाज के 10000, सुथार समाज के 10367, राव समाज के 9000, विश्नोई समाज के 6200, देवासी समाज के 6000 सहित अन्य समाजो को मिलाकर कुल खींवसर में 286041 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे. वहीं आपको बता दें कि खींवसर सीट पर जाट वोटर अधिक होने के कारण लगातार जाट को कांग्रेस भाजपा और रालोपा अपना प्रत्याशी बनाया जा रहा है. क्योंकि इस सीट पर जाट वोटर ही इस सीट का समिकरण चैंज करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
वहीं खींवसर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पिछले 2008 से हनुमान बेनीवाल जमे हुए हैं. यूं कह तो खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल का गढ माना जा रहा है. हनुमान बेनीवाल ने 2008 में भाजपा से चुनाव लडा और 24443 मतों से जीत हासिल की थी. फिर 2013 में इंडिया से चुनाव लडा जिसमें 23020 मतों से जीत हासिल की थी.
उसके बाद हनुमान बेनीवाल ने अपनी खुद की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से 2018 में खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लडा, जिसमें 16948 मतों से जीत हासिल की थी. इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लडा और चुनाव जीत गये. तब खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई थी.
फिर 2019 में खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. जिसमें हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से अपने भाई नारायण बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा और नारायण बेनीवाल ने 4630 मतों से चुनाव जीत लिया. 2023 में फिर हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट से चुनाव लड़ें और यहां से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 2059 मतों से चुनाव हराया.