Nagaur News: नागौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई नेता भाजपा में शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2500901

Nagaur News: नागौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई नेता भाजपा में शामिल

उप चुनाव में भी भाजपा में नेताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है. नागौर में कांग्रेस के दो बार जिला अध्यक्ष रहे सुखवीर चौधरी सहित अन्य जन प्रतिनिधी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. साथ ही सवाई माधोपुर जिले के कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए.

Nagaur News: नागौर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई नेता भाजपा में शामिल

Nagaur News, BJP Gains Strength: उप चुनाव में भी भाजपा में नेताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है. नागौर में कांग्रेस के दो बार जिला अध्यक्ष रहे सुखवीर चौधरी सहित अन्य जन प्रतिनिधी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. साथ ही सवाई माधोपुर जिले के कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों के भाजपा में शामिल होने से नागौर में कांग्रेस को उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में नेता कुंठा महसूस कर रहे हैं, ऐसे नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है, इन नेताओं का भाजपा में स्वागत है.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में नागौर और सवाई माधोपुर से कांग्रेस और अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. मदन राठौड़ ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में अगर एक मानसिकता का व्यक्ति जीतकर जाएगा तो जो क्षेत्र का विकास करा पाएगा, नहीं तो विकास नहीं होगा. 

राठौड़ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि अब प्रदेश और देश की जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है. भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के नागौर जिले के दो बार जिला अध्यक्ष रहे सुखबीर सिंह चौधरी के साथ पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादू राम खूदड, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनमोहन चौधरी, युवा कांग्रेस में रहे विजेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य भीम सिंह गौड़, तेजाराम चौधरी , सवाई माधोपुर के दरगाह शेख सलीम मुद्दीन चिश्ती के पीर सैलानी बाबा और पार्षद नसीब ख़ान ने भाजपा की सदस्यता. इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा भी मौजूद रही.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज और भाजपा संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर कई अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कामकाज और भाजपा राष्ट्रीय संगठन के साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काम के चलते लगातार कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे है. इससे भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है और पार्टी और मजबूत हो रही है. राठौड़ ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर सभी सात सीटों पर जीत का दावा किया. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर, झुंझुनू बगड़ कार्यक्रम में शिरकत करेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: जयपुर में पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी, जल्द गिरेगा 4-5 डिग्री तक तापमान, पढ़ें वेदर अपडेट 

उन्होंने कहा कि नागौर सहित अन्य सीटों पर भाजपा मजबूत स्थिति में है और चुनाव में हमारे प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. वहीं नागौर में आरएलपी की ओर से कई स्थानीय नेताओं को पंचायत चुनाव में सरपंच बनाने के ऑफर की बात पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी का सिंबल नहीं होता है, लोग काम को देख रहे है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में अगर एक मानसिकता का व्यक्ति जीतकर जाएगा तो जो क्षेत्र का विकास करा पाएगा. अगर विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीत गया तो वह काम करवा भी नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: अब क्षत्रिय करणी सेना की नेता पद्ममिनीबा वाला ने लॉरेंस बिश्नोई को दिया खुल्ला चैलेंज, कहा मुझे चूहे-बिल्ली...

कांग्रेस से हो रहा जनता का मोह भंग 
अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि देश और प्रदेश में अब जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो रहा है. कांग्रेस ने जिस तरह से लोगों में गलत धारणा पैदा करने का काम किया है, लोगों को भ्रमित करने का काम किया है. जिसे अब जनता समझ गई है. अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. जनता ने बीजेपी की रीति-नीति को समझ कर उसके साथ जुड़ने का निर्णय लिया है, हम इन सभी का स्वागत करते हैं. ऐसे सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता मन बना चुकी है, सभी 7 सीटों पर कांग्रेस का कमल खिलने जा रहा है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news