Anita Chaudhary murder case: अभी तक गुलामुद्दीन तक नहीं पहुंची जोधपुर पुलिस, जाट नेताओं ने भी बनाई दूरी, पढ़ें पूरा केस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2500914

Anita Chaudhary murder case: अभी तक गुलामुद्दीन तक नहीं पहुंची जोधपुर पुलिस, जाट नेताओं ने भी बनाई दूरी, पढ़ें पूरा केस

Anita Chaudhary Murder Case: राजस्थान के जोधपुर के अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में गुलामुद्दीन की गिरफ्त से दूर होना, आबिदा का मीडिया के सामने बयान और परिवार के साथ समाज और सर्व हिंदू समाज का धरना पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. पुलिस ने हत्या का कारण लूट बताया है लेकिन परिवार इससे संतुष्ट नहीं है. 

jodhpur news

Anita Chaudhary Murder Case: अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में गुत्थी उलझती ही जा रही है. 30 अक्टूबर की शाम अनीता की लाश गंगाना क्षेत्र में जमीन के 10 फिट अंदर मिली जब लाश निकाली गई तो वह 6 टुकड़ों में बंटी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में अनीता के धर्म भाई गुलामुद्दीन को मुख्य आरोपी माना है हालांकि गुलामुद्दीन पुलिस के गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस ने गुलाम की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया है. 

गुलामुद्दीन की गिरफ्त से दूर होना, आबिदा का मीडिया के सामने बयान और परिवार के साथ समाज और सर्व हिंदू समाज का धरना पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. पुलिस ने हत्या का कारण लूट बताया है लेकिन परिवार इससे संतुष्ट नहीं है. हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग के साथ उचित मुआवजे और सीबीआई जांच की मांग को लेकर तीसरे दिन भी परिवार अनीता के पति और बेटे सहित समाज के लोग धरने पर बैठे रहे. पिछले दो दिन से जाट समाज के लोग वीर तेजा हॉस्टल में धरने पर बैठे थे लेकिन उन्होंने जोधपुर की सरदारपुरा जहां पर अनीता चौधरी का ब्यूटी पार्लर था, उस मार्केट को बंद करने का आह्वान किया था, जिसका असर भी देखने को मिला. सरदारपुरा व्यापारी संघ में इस बंद का समर्थन किया.

धरना प्रदर्शन पर लोगों का संख्या बल कम दिखाई दिया. धरने की सूचना पहले से दे दी गई थी और ज्यादा से ज्यादा लोग अनीता चौधरी को न्याय दिलाने के समर्थन में धरना प्रदर्शन पहुंचने के लिए संदेश भी भेजे गए थे लेकिन इक्का-दुक्का लोग ही धरना प्रदर्शन पर दिखाई दिए धरने की शुरुआत में कोई बड़ा चेहरा इसमें शामिल नहीं हुआ. खासकर मारवाड़ के दिग्गज जाट नेता इस पूरे मामले से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

इनमें सबसे पहले बात करें तो कांग्रेस की ओसिया विधानसभा से पूर्व विधायक और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दिव्या मदेरणा. उन्होंने न सिर्फ इस मामले में कोई आवाज उठाई ना ही धरने प्रदर्शन में शामिल हुई हैं. कांग्रेस की ही जाट नेता संगीता बेनीवाल की बात करें, जिन्होंने हाल ही में पाली लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, वह जोधपुर ही निवास करती हैं लेकिन इस पूरे मामले में दूरी बनाती हुई दिखाई दी. 

हत्या की पुष्टि होने के बाद से आज तक ना ही उन्होंने परिवार से संपर्क किया ना ही किसी तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका कोई संदेश अनीता चौधरी के समर्थन में सामने आया है. कांग्रेस के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से सांसद उमेद राम बेनीवाल भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं उन्होंने अभी इस पूरे मामले में कोई आवाज नहीं उठाई है भाजपा से दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद ने भी इस पूरे मामले में संज्ञान नहीं लिया ना ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके द्वारा कोई संदेश साझा किया गया है. इसके बाद कर बात करें हरीश चौधरी, सतीश पूनिया, गोविंद सिंह डोटासरा जैसे दिग्गज नेता भी इस पूरे मामले से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

हनुमान बेनीवाल ने कही न्याय दिलाने की बात
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जरूर इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संदेश साझा करते हुए अनीता चौधरी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है लेकिन वह भी धरना स्थल तक नहीं पहुंच पाए हैं इसका कारण बताया जा रहा है. खींवसर में होने वाले उप चुनाव. 13 नवंबर को राजस्थान में 7 सीटों पर उप चुनाव होने हैं जिसमें खींवसर विधानसभा भी है इस सीट पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है ऐसे में उपचुनाव में व्यस्त होने के कारण हनुमान बेनीवाल जोधपुर नहीं पहुंचे हैं लेकिन उनके कार्यकर्ता जरूर धरने में शामिल हुए हैं उन्होंने प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारियों से वार्ता भी की है.

परिवार करवा देगा पोस्टमार्टम
धरना स्थल पर संख्या बल कम होने के बाद परिवार और धरने प्रदर्शन पर बैठे लोगों में निराशा देखी गई. यहां तक की संपत पूनिया ने माइक पर बोलते हुए कहा कि अगर कल 1:00 बजे तक अनीता चौधरी को न्याय दिलाने के समर्थन में लोग एकत्र नहीं होते हैं तो परिवार पोस्टमार्टम के लिए हामी भर देगा. इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दबाव की भी बात की कहा कि कई बड़े नाम इसमें जुड़े हो सकते हैं, ऐसे में राजनीतिक दबाव के चलते इस पूरे मामले को भ्रमित किया जा रहा है.

डीसीपी राजर्षि राज ने दी यह जानकारी
दूसरी तरफ पुलिस अभी भी गुलामुद्दीन की तलाश कर रही है. डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि हमारे पास स्ट्रांग इनपुट है कि गुलामुद्दीन किस दिशा में गया है. हम जल्द से जल्द इस गिरफ्तार कर लेंगे और इस मामले में खुलासा करेंगे लेकिन पुलिस के द्वारा हत्या का कारण लूट बताने के बाद अब इस पूरे मामले गुत्थी उलझती जा रही है कई ऐसे अनसुलझे सवाल है जो जिसके जवाब अभी भी बाकी है.

सीसीटीवी फुटेज वायरल
हत्या के दिन का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें हत्या के दिन अनीता चौधरी जब अपने ब्यूटी पार्लर को ताला लगाकर निकलती हुई दिखाई दे रही है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि अनीता सलवार कमीज पहने हुए हैं. उसके हाथ में एक काला रंग का बैग है. वह सड़क की दूसरी ओर जाती है और सामने से आ रही ऑटो रिक्शा को रूकवाती है. उसे कुछ देर बात करने के बाद में वह ऑटो रिक्शा में बैठकर वहां से निकल जाती है.

अनीता हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही
अभी तक के बयान और अनीता के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद में भी अनीता हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. अभी तक पुलिस ने लूट के इरादे से इस पूरी हत्या का कारण बताया है लेकिन परिवार पहले इस से इनकार कर चुका है ना ही परिवार द्वारा कोई लूट की रिपोर्ट दी गई. अब आबिदा का अपने बयान में यह कहना कि गुलामुद्दीन ने कहा कि वह किसी आदमी को लेकर आएगा ऐसे में क्या इस पूरी घटनाक्रम में तीसरे व्यक्ति की भूमिका है?

अब अनीता चौधरी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता चलता है कि अनीता जिन कपड़ों में पार्लर से निकली थी. हत्या के समय उसके शरीर पर वह कपड़े नहीं थे . पुलिस को अभी तक जो कपड़े अनीता पहन कर गई थी वे बरामद नहीं हुए है ऐसे में कई तरह के सवाल उठते हैं?

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news