Trending Quiz : राजस्थान की आटा साटा प्रथा क्या है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605372

Trending Quiz : राजस्थान की आटा साटा प्रथा क्या है ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

Atta Sata tradition for marriage in Rajasthan

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

सवाल-राजस्थान की कौन सी जनजाति अपना जीवनसाथी मेले में ढूंढ लेती हैं ?
जवाब-राजस्थान की गरासिया जनजाति के लोग मेले में अपना जीवनसाथी ढूंढ लेते हैं.

सवाल-राजस्थान में कहां पर पत्थर मार होली होती है ?
जवाब-राजस्थान में कहां पर पत्थर मार होली बाड़मेर में होती है

सवाल-राजस्थान के किस शहर में पंजाब शाह का उर्स मनाया जाता है ?
जवाब-राजस्थान के किस शहर में पंजाब शाह का उर्स अजमेर में मनाया जाता है

सवाल : राजस्थान में संतरों का शहर किसे कहा जाता है :
जवाब : राजस्थान में झालावाड़ को सबसे ज्यादा संतरा उत्पादन के चलते संतरों का शहर कहा जाता है. देश में ये उपनाम नागपुर को हासिल है. 

सवाल- राजस्थानी कहावत अक्ल बिना ऊँट उभाणा फिरै का मतलब क्या होता है ?
जवाब- इस कहावत का मतलब है कि मूर्ख व्यक्ति साधन होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर पाता है.

सवाल-राजस्थान की आटा साटा प्रथा क्या है ?
जवाब- राजस्थान की आटा-साटा प्रथा में दुल्हन के परिवार वाले बेटी की शादी तक नहीं करवाते हैं जब तक की दूल्हे के परिवार की कोई लड़की उनके परिवार के सदस्य से शादी ना कर लें. 

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

 

Trending news