Jaipur News: त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड पर 185 करोड़ होंगे खर्च, सालिगरामपुरा और सीबीआई फाटक पर आरओबी निर्माण को हरी झंडी. विद्याधर नगर विधानसभा में 70.25 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर हुई 65 करोड़ रुपये. अनंतपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 4,000 वर्गमीटर भूमि आवंटित. जयपुर के यातायात और जलभराव समस्याओं के समाधान के लिए नई योजनाएं शुरू.
Trending Photos
Rajasthan News: मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में JDA ने शहरवासियों को सुगम यातायात के लिए तीन बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है. इनमें गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड, सालिगरामपुरा फाटक पर आरओबी तथा सीबीआई/इंडूनी फाटक पर आरओबी का निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं पर क्रमशः 185 करोड़, 86 करोड़ और 95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
आज JDC आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में हुई पीडब्ल्यूसी बैठक में 500 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए. इन तीन प्रमुख परियोजनाओं में 185 करोड़, 86 करोड़, और 95 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इसके अतिरिक्त, विद्याधर नगर विधानसभा में 70.25 करोड़ और जयपुर के अन्य जोनों में सड़क मरम्मत, जल निकासी, और अन्य विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. अनंतपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 4,000 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई.
जेडीए ने हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट की लागत बढ़ाकर 65 करोड़ रुपये कर दी है. गौरव टॉवर के पीछे जलभराव समस्या के समाधान हेतु 7.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. इन परियोजनाओं से जयपुर को बेहतर यातायात और विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे निवेश के नए अवसर खुलेंगे. JDA की इन पहलों से न केवल नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि निवेश और विकास के नए अवसर भी पैदा होंगे. जयपुर अब स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से उभर रहा है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 'एक राज्य, एक चुनाव' मॉडल से होंगे पंचायत चुनाव, सरपंचों का कार्यकाल...
Reported By- एवज पांचाल