कोटा में चाय वाले की हसरत हुई पूरी, हेलीकॉप्टर से विदा हुई लाडो, ससुर ने खर्च किए 7 लाख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1546397

कोटा में चाय वाले की हसरत हुई पूरी, हेलीकॉप्टर से विदा हुई लाडो, ससुर ने खर्च किए 7 लाख

कोटा जिले के इटावा कस्बे की शादी इलाके में चर्चा बनी हुई है. यहां गुरुवार दोपहर को दूल्हे राजे अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचा. जैसे ही कस्बे में हेलीकॉप्टर पहुंचा तो देखने वालों का तांता लग गया.

कोटा में चाय वाले की हसरत हुई पूरी, हेलीकॉप्टर से विदा हुई लाडो, ससुर ने खर्च किए 7 लाख

Kota News : कोटा जिले के इटावा कस्बे की शादी इलाके में चर्चा बनी हुई है. यहां गुरुवार दोपहर को दूल्हे राजे अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचा. जैसे ही कस्बे में हेलीकॉप्टर पहुंचा तो देखने वालों का तांता लग गया. जानकारी में आया कि दूल्हे के पिता ने खुद की इच्छा से अपने बेटे के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाया. इसी हेलीकॉप्टर में दुल्हन को साथ लेकर जाएंगे.

दरअसल कृष्ण मुरारी प्रजापति प्रोपर्टी डीलर का काम करते है. कोटा में मौर्य नगर धर्मपुरा रोड़ इलाके में रहते है. मुरारी के दो बेटे व एक बेटी है. जिनमें से दो की शादी हो चुकी. सबसे छोटे बेटे सुनील की शादी इटावा निवासी रेखा से हुई है. रेखा बीएड की तैयारी कर रही है. जबकि सुनील MA की पढ़ाई के बाद ITI कर चुका और अब पिता के साथ प्रोपर्टी का काम संभालता है. 26 जनवरी के दिन दोनों के फेरे थे. ऐसे में बारात कोटा से इटावा के लिए रवाना हुई. दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा.

मुरारी ने बताया कि उनके पिता रामगोपाल प्रजापति PWD से रिटार्यड है. बचपन गरीबी में बिता है. वो पिछले 30 साल से प्रोपर्टी का काम करते है. 28 मार्च 2022 को बेटे सुनील की सगाई की थी. उसी दिन मन में इच्छा थी कि बेटा हेलीकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने जाए. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में सम्पर्क किया. साढ़े 7 लाख रूपए में हेलीकॉप्टर बुक किया. जिला प्रशासन से अनुमति मांगी. प्रशासन ने 26 व 27 जनवरी के लिए परमिशन दी.

दादा दादी को भी बिठाकर लाया दूल्हा

गुरुवार दोपहर 3 बजे करीब हेलीकॉप्टर ने कोटा के गुड़ला से उड़ान भरी. और 15 मिनट बाद करीब सवा तीन बजे इटावा पहुंच गया. हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके दादा रामगोपाल,दादी रामभरोसी, व 6 साल का भांजा सिद्धार्थ मौजूद रहा. इटावा पहुंचते ही ग्राउंड पर लोगों का हुजूम उमड़ गया. हेलीकॉप्टर कस्बे में कौतूहल का विषय बन गया. हेलीकॉप्टर दूल्हे को उतारकर चला गया. 27 जनवरी को दूल्हा दुल्हन को लेकर वापस गुड़ला के लिए उड़ान भरेगा.

इटावा में हुई शादी चर्चा में रही नगर के खातोली रोड़ पर चाय की थड़ी लगाने वाले कैलाश प्रजापति की बेटी का विवाह संबंध कोटा मौर्य नगर निवासी सुनील के साथ तय हुआ था। सुनील के पिता पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत हुए हे वही प्रॉपर्टी का काम करते हे। उसके दादा दादी की इच्छा थी कि अपने सबसे छोटे पोते की बहू को हेलीकॉप्टर से लेकर आए इसके बाद इवेंट कंपनी के माध्यम से जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद गुरुवार को अपने दादा दादी के साथ इटावा पहुंचा और शादी की रस्में पूरी की। इसके बाद शुकवार सुबह 11बजे हेलीकॉप्टर से सुनील अपनी दुल्हन को लेकर इटावा आस्था कॉलेज पर बने हेलीपैड पर पहुंचकर अपने परिजनों के साथ रवाना हुआ दुल्हन रेखा वह उसके परिजनों ने उसको विदा किया तथा दुल्हन के एक भाई दुर्गाशंकर अध्यापक है वह दूसरा भाई महावीर रेलवे में दोनों भाइयों के बीच अकेली बहन थी शादी को लेकर इटावा क्षेत्र में काफी चर्चा रही दुल्हन के पिता कैलाश इटावा में खातोली रोड पर चाय की गुमटी लगाकर पुत्री वह पुत्रों को शिक्षित बनाया वही दूल्हे परिवार ने दहेज भी नहीं लेकर इस शादी को अपने आप में मिशाल बनाया।

Reporter - KK Sharma

ये भी पढ़ें..

पेपर लीक पर धरने के बीच किरोड़ी को याद आए बागेश्वर धाम, जाने गहलोत पर कैसे कसा तंज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर आई राजस्थानी बहू, दीया कुमारी के पैलेस में लिए फेरे

Trending news