Karauli News: करौली की हरनगर पंचायत से महू को अलग कर नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यालय की दूरी और विकास में बाधा के कारण यह जरूरी है. नई पंचायत बनने से योजनाओं का लाभ और बेहतर विकास संभव होगा.
Trending Photos
Rajasthan News: करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरनगर से ग्राम महू को परिसीमन में अलग कर नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया है कि हरनगर ग्राम पंचायत की प्रत्येक गांव से दूरी करीब 15 से 20 किलोमीटर पड़ती है. राज्य सरकार द्वारा नए सिरे से किए जा रहे परिसीमन के अनुसार गांव महू को नवीन ग्राम पंचायत बनाकर उसमें पाराशरी, फतेहपुरियान का पुरा, आरामपुरा, पंच्या का पुरा, सीता का पुरा, आराम पुरा, भीकम, सांकरा, ग़ुरूपुरा आदि को गांव परिसीमन में लेते हुए महू को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की.
जिससे महू के ग्राम पंचायत बनने के बाद 5 से 7 किलोमीटर दूरी रह जाएगी. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन में बताया है कि हरनगर बड़ी पंचायत होने के कारण सभी गांव का विकास नहीं हो पा रहा है. वहीं पंचायत मुख्यालय की दूरी भी गांवों से ज्यादा है. महू के ग्राम पंचायत बन जाने के बाद राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को ठीक प्रकार से मिल पाएगा.
इस दौरान आराम पुरा वार्ड पंच दर्शनलाल, ठेकेदार पोथी, श्रीफूल, ग़बल, नरेश, रंगीलाल, दर्शन ठेकदार महू, अमर सिंह, जगमोहन , बाबू, अशोक, रामस्वरूप, रामजीलाल, कमल, सीतापुर, संतोष जाटव, अमरसिंह, बद्री , उप सरपंच रामवीर , गोविंद , कप्तान मीना, हेमलता बाई ,छोटेलाल आदि सहित सभी गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पॉश सोसायटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान, Video आया सामने