Karauli News: बुधवार को राजस्व कर्मी सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए साथ ही किसी भी आदेश को मानने और सरकारी कामकाज से इनकार कर दिया. 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ का जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ का जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. बुधवार को राजस्व कर्मी सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए साथ ही किसी भी आदेश को मानने और सरकारी कामकाज से इनकार कर दिया गुरुवार को राजस्व कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा 20 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा.
राजस्वकर्मी जल्द से जल्द मांग पूरी करने की गुहार लगा रहे है. प्रदर्शन के दौरान राजस्व कर्मी जमकर नारेबाजी कर रहे है. राजस्थान पटवार संघ करौली अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. मांगों को पूरा करने के लिए कई बार सरकार और प्रशासन स्तर पर वार्ताएं और समझौते संपन्न हो चुके है. लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई. जिससे राजस्वकर्मी में रोष व्याप्त है. अपनी मांगों को लेकर राजस्वकर्मियों ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है.
राजस्व कर्मियों की मांगों में गिरदावरी एप में संशोधन, 1035 पटवार मंडल एवं भनोट कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल व भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करने, लंबित रिव्यू, डीपीसी करने, संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर, नायब तहसीलदार से तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने, तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक कार्मिकों के कोटे का पुननिर्धारण करने, भू प्रबंधन आयुक्त की नियम विरुद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त करने तथा हार्ड ड्यूटी स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी करने की मांग शामिल है. राजस्व कर्मी बुधवार को 12:15 बजे सभी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप से लेफ्ट हो गए. इस दौरान कई राजस्व कर्मी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Bhilwara News: चिकित्सा विभाग की टीम ने शुगर ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्रवाई