विशेष अभियान के दौरान ओसियां पुलिस ने दो स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1222424

विशेष अभियान के दौरान ओसियां पुलिस ने दो स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार

ओसियां पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है.जिसके गुरुवार को भी पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया.जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि ओसियां पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी विक्रमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपु

विशेष अभियान के दौरान ओसियां पुलिस ने दो स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार

जोधपुर: ओसियां पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही है.जिसके गुरुवार को भी पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया.जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि ओसियां पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी विक्रमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 34 साल निवासी बडला बासनी पुलिस थाना ओसियां व अब्दुल मजिद गोरी पुत्र अब्दुल शकुर गोरी जाति तेली मुसलमान निवासी तेलियो बास ओसियां पुलिस थाना ओसियां को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में चल रहे मादक प्रदार्थो में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान व स्थायी वारटियों को गिरप्तार करने के विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना ओसियां के थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेत्तृव में गठित टीम द्वारा जिले के फरार स्थाई वारंटीयो के विरूद तकनीकी डाटाबैस तैयार मुखबीर आसूचना एकत्रित की गई.आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर गुरूवार को पुलिस थाना ओसियां के टीम द्वारा थाना ओसियां के दो स्थाई वारण्टी विक्रमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 34 साल निवासी बडला बासनी पुलिस थाना ओसिया व अब्दुल मजिद गोरी पुत्र अब्दुल शकुर गोरी जाति तेली मुसलमान निवासी तेलियो बास ओसियां पुलिस थाना ओसियां को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया.उक्त दोनों वारंटी लम्बे समय से फरार है.विक्रमसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया.

उक्त स्टैण्डिग वारन्टियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भुमिका निभाने वाले ओसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी, तकनीकी सहायक हैडकानि हरिराम, रामप्रकाश छाबा, कानि विक्रमसिंह, आसूचना अधिकारी भीरमराम, भोमाराम, पुखराज रामप्रसाद, महिला कानि.रामी की भुमिका सराहनीय रही जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी.

Trending news