Rajasthan Politics: 'जनता से धोखा करने वाले को टीका टिप्पणी करने अधिकार नहीं...' मंत्री जोगाराम पटेल का कांग्रेस पर तंज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596981

Rajasthan Politics: 'जनता से धोखा करने वाले को टीका टिप्पणी करने अधिकार नहीं...' मंत्री जोगाराम पटेल का कांग्रेस पर तंज

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनके कार्यकाल में कुछ काम नहीं हुआ, जनता के साथ धोखा किया, उन्हें टीका टिप्पणी करना का कोई अधिकार नहीं है. 

Jodhpur News

Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर है और इस जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफाइनरी को लेकर की गई टीका टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि इतिहास को याद करें, रिफाइनरी में हमारे साथ कितना धोखा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था. यह तो मैं आभार व्यक्त करता हूं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा को, उन्होंने उसे ठीक किया. हमारे MOU हुआ था, उसे ठीक किया. 

जोगाराम पटेल ने कहा कि यहां जोधपुर में अशोक गहलोत ने अपने संकल्प में कहा था कि 31 दिसंबर 2023 तक इस रिफाइनरी के कार्य को पूर्ण कर देंगे, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में इसे पूर्ण नहीं किया. अब रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में है. कल हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वहां विजिट करके आए और उन्होंने कहा था कि अगले दो महीने में पूर्ण रूप से सुचारू रूप से काम शुरू हो जाएगा. मैं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि अनावश्यक बयानबाजी करना ठीक नहीं है. 

जिनके कार्यकाल में कुछ काम नहीं हुआ, जो पूर्ण नहीं कर सके, जिन्होंने राजस्थान के जनता के साथ धोखा किया है, उनको सलाह देना टीका टिप्पणी करना का कोई अधिकार नहीं है. मैं उनसे नम्रता से निवेदन करता हूं, कृपया यह बताएं कि अपने कार्यकाल में क्या हुआ ? आपने जो समझौते की है उसमें क्या हुआ था, वही मैं निवेदन करता हूं कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल जी ने जो घोषणा की थी उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम हमारी सरकार कर रही है और हमारा संकल्प है कि हमारे बजट घोषणाएं तमाम धरातल पर उतर चुकी है. बचा हुआ काम जल्द पूरा होने वाला है. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- उदयपुर की वो 9 भूतिया जगहें, जो 'जी हॉरर शो' की याद कर देंगी ताजा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news