'सोणो राजस्थान' से गूंजेगा दिल्ली का लाल किला, गणतंत्र दिवस पर 'भारत पर्व' का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602685

'सोणो राजस्थान' से गूंजेगा दिल्ली का लाल किला, गणतंत्र दिवस पर 'भारत पर्व' का आयोजन

Republic Day Special: गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में 23 से 31 जनवरी तक 'भारत पर्व' का आयोजन होगा. इस भारत पर्व में शेखावाटी हवेलियों से लेकर तीज सवारी तक कई तस्वीर दिखेगी. 40 फीट की झांकी में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत दिखेगी.

Symbolic Image

Rajasthan News: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में इस बार राजस्थान की अनोखी झलक देखने को मिलेगी. हालांकि, इस बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान की झांकी शामिल नहीं हो रही है, लेकिन लाल किले में आयोजित भारत पर्व में यह झांकी राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास की झलक पेश करेगी. आइए, इस रिपोर्ट में जानते हैं झांकी की खासियत...

राजस्थान की यह झांकी 40 फीट लंबे ट्रोले पर ‘विरासत और विकास’ की थीम पर सजाई जाएगी. झांकी के अग्रभाग में जयपुर की तीज सवारी का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, जिसमें शाही हाथी, ऊंट और सजी हुई पालकियां शामिल होंगी. तीज और गणगौर जैसे त्यौहार न केवल राज्य की महिलाओं के पारंपरिक पर्व हैं, बल्कि ये हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा भी हैं. बीच के हिस्से में शेखावाटी की हवेलियां और एलईडी वॉल के जरिए राजस्थान में सौर ऊर्जा के बढ़ते प्रयोग और रेगिस्तान में अनार की खेती को प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं, झांकी के साइड हिस्सों में म्यूरल आर्ट राजस्थान की कला और संस्कृति की सुंदर झलक पेश करेगा. झांकी के पिछले हिस्से में शेखावाटी की प्राचीन हवेलियों की समृद्ध विरासत को दर्शाया गया है. इन हवेलियों में बने भित्ति चित्र और म्यूरल राजस्थान की स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण हैं.

इस झांकी के निर्माण की जिम्मेदारी राजस्थान ललित कला अकादमी को सौंपी गई है, जिसके सचिव डॉ. रजनीश हर्ष और उनकी टीम इस पूरी प्रक्रिया को संभाल रही है. उन्होने बताया कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और ये झांकी बिल्कुल इसकी थीम की तरह राजस्थान की विरासत और विकास को प्रदर्शित करेंगी. जो राजस्थान की उत्सवधर्मी संस्कृति, स्थापत्य परंपरा और हस्तशिल्प के साथ विकास का सुंदर मिश्रण है. इसका डिजाइन प्रसिद्ध कलाकार हरशिव शर्मा ने तैयार किया है और निर्माण कार्य इंवेंटिवो क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. 

गौरतलब है कि कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन के लिए 36 राज्यों ने आवेदन किया था, जिनमें से 15 राज्यों का चयन हुआ. जिनमें से एक राजस्थान की झांकी, जिसका चयन भारत पर्व में प्रदर्शन के लिए हुआ है. यह झांकी 23 से 31 जनवरी तक लाल किले पर राजस्थान की विकास यात्रा और सांस्कृतिक विरासत का बखान करेगी. 26 जनवरी के बाद अन्य राज्यों की झांकियां भी इस पर्व में हिस्सा लेंगी.

रिपोर्टर- प्रीति तंवर

ये भी पढ़ें- RAS परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी! जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news