जैसलमेर: रोबोट रॉम कॉम फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने पहुंची डिम्पल कपाड़िया, राजस्थानी परंपरा से हुआ स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1486847

जैसलमेर: रोबोट रॉम कॉम फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने पहुंची डिम्पल कपाड़िया, राजस्थानी परंपरा से हुआ स्वागत

Jaisalmer: बॉलीवुड की फिल्म रोबोट रॉम कॉम की शूटिंग को लेकर कई फिल्मी सितारे जैसलमेर आए हैं. जैसलमेर में हिन्दी फिल्म एक्टर धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसलमेर आए हैं. वे जैसलमेर की होटल मैरियट में रुके हैं. 

जैसलमेर: रोबोट रॉम कॉम फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेने पहुंची डिम्पल कपाड़िया, राजस्थानी परंपरा से हुआ स्वागत

Jaisalmer: बॉलीवुड की फिल्म रोबोट रॉम कॉम की शूटिंग को लेकर कई फिल्मी सितारे जैसलमेर आए हैं. जैसलमेर में हिन्दी फिल्म एक्टर धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसलमेर आए हैं. वे जैसलमेर की होटल मैरियट में रुके हैं. शाहिद और कृति प्रोड्यूसर दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तले बनने वाली फिल्म रोबोट रॉम कॉम की शूटिंग जैसलमेर की अलग-अलग लोकेशन पर करेंगे. अमित जोशी इससे पहले राजकुमार राव स्टारर ट्रैप्ड, इंडिया लॉकडाउन और मुंबईकर जैसी फिल्में लिख चुके हैं और जैसलमेर में एक साथ चार बड़े सितारों से मिलने के लिए फैंस काफी उत्साहित है.

मैरियट होटल में हुआ भव्य स्वागत
जैसलमेर पहुंचने पर धर्मेंद्र का होटल मैरियट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सिर पर हैट लगाए धर्मेंदार काफी यंग नजर आ रहे थे. वहीं अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया भी काफी खूबसूरत नजर आई और होटल में डिम्पल का भी स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल

रोबोट रॉम-कॉम एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है और फिल्म में मशीन और इंसान के प्यार के बीच की कहानी दिखाई जाएगी. शाहिद कपूर इसमें रोबोटिक्स पर काम करने वाले एक लड़के के रोल में नजर आएंगे. वहीं कृति इसमें एक रोबोट का रोल प्ले करेंगी और शाहिद कपूर कृति सेनन के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे हैं. वहीं धर्मेंद्र और डिम्पल कपाड़िया भी लंबे समय बाद इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे.

खबरें और भी हैं...

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत

Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?

लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें

Trending news