Trending Quiz : GK बहुत अहम विषय है, जिसे पास किए बिना आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर सकते. इसी लिए हम आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज मजबूत करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में किसने बताया था?
जवाब 1 - बता दें कि भगवान श्रीराम को सुग्रीव के बारे में शबरी ने बताया था.
सवाल 2 - पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ वह क्या है?
जवाब 2 - इस पहेली का सही जवाब है 'मलयालम' शब्द.
सवाल 3 - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब 3 - दरअसल, कोयल ही वो पक्षी है, जिसकी आवाज सबसे मधुर होती है.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि वो शब्द है 'गुलाब जामुन', जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं.
सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 5 - दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है सड़क (Road), जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, पर अपनी जगह से हिलती भी नहीं है.
सवाल 7 - स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें और ठिकाने थे?
जवाब 7 - दरअसल, आजादी के समय राजस्थान में 19 रियासतें और 3 ठिकाने थे. और उनके नाम लावा, नीमराणा और कुशलगढ़.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.