Rajasthan News : जयपुर सांसद मंजू शर्मा और कलेक्टर ने भांकरोटा अग्निकांड में घायल हुए मरीजों से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2570167

Rajasthan News : जयपुर सांसद मंजू शर्मा और कलेक्टर ने भांकरोटा अग्निकांड में घायल हुए मरीजों से की मुलाकात

Rajasthan News : भांकरोटा में हुए भीषण अग्निकांड में घायल हुए मरीजों से आज जयपुर सांसद मंजू शर्मा और जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में मुलाकात की. इससे पहले धर्मशाला में रुके मरीजों के परिजनों से मिलने पहुंचे, और किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जानकरी ली. 

 

Rajasthan News

Rajasthan News : भांकरोटा में हुए भीषण अग्निकांड में घायल हुए मरीजों से आज जयपुर सांसद मंजू शर्मा और जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में मुलाकात की. इससे पहले धर्मशाला में रुके मरीजों के परिजनों से मिलने पहुंचे, और किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जानकरी ली. जिसके बाद उन्होंने घायल मरीजों की स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली. 

सांसद मंजू शर्मा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं.

आधुनिक उपचार से मरीजों को मिल रहा है बेहतर इलाज

अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का इलाज उच्च स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज ही DNA जांच की रिपोर्ट आई है और मरीजों के उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. वर्तमान में 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और करीब 23 मरीज ICU में उपचाराधीन हैं.  डॉ. भाटी ने यह भी बताया कि मरीजों के इलाज के लिए आधुनिक उपकरण और तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके.

मरीजों के उपचार में जुटी डॉक्टरों की टीम

इस समय पेंटाग्लोबिन इंजेक्शन और एडवांस बर्न ड्रेसिंग से मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कोलेजन ड्रेसिंग और मेपिलैक्स जैसे आधुनिक तरीकों से मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिससे जल्दी ठीक होने में मदद मिल रही है. डॉ. जैन ने यह भी कहा कि उनकी टीम दिन-रात मरीजों की सेवा में लगी हुई है और हर एक मरीज को बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.

Reporter-  Avaj PANCHAL

Trending news